इमरान खान, खंडवा। खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में मां नर्मदा में नालों का गंदा पानी मिल रहा है। मां नर्मदा का पवित्र पानी ओंकारेश्वर के घाटों पर नहाने लायक भी नहीं रहा है। सिंहस्थ 2028 को लेकर तीर्थनगरी में अरबों रुपए के विकास कार्य हो रहे है, लेकिन यहां बने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए है कि यह बहुत सारे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बंद है। जिससे मां नर्मदा में होटल, शौचालय का गंदा पानी मिल रहा है, यह श्रद्धालुओं के आस्था से खिलवाड़ है।
दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बंद
तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के बाद भी मां नर्मदा का आंचल मैला हो रहा है। यहां पूरे नगर का गंदा पानी नर्मदा में मिल रहा है। आठ से ज्यादा नालों के माध्यम से गंदा पानी नर्मदा तक पहुंच रहा है। इसकी शिकायतों के बाद भी नगर परिषद की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। घाटों पर भी गंदगी के कारण नहाना मुश्किल हो रहा है। ओंकारेश्वर में चार स्थानों पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाए गए, लेकिन आरोप है कि इसमें भी तीन प्लांट चल रहे है दो प्लांट बंद है। जिससे लाखों लीटर गंदा पानी प्रतिदिन नर्मदा में बहाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: धार के पीथमपुर में केमिकल युक्त पानी टैंकर: रहवासियों ने किया चक्काजाम, कॉलोनी में डंप करने का लगाया आरोप
घाट पर फैला रहता है नाली का गंदा पानी
मोक्षदायिनी नर्मदा की पवित्र जलधारा में तीर्थ क्षेत्र में नालों के माध्यम से लाखों लीटर गंदा पानी बहाया जा रहा है। ओमकार मठ घाट पर बना वाटर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है। इसकी क्षमता प्रतिदिन ढाई लाख लीटर पानी शुद्ध करने की है। ऐसे में कई क्षेत्र का गंदा पानी अब सीधा नाली के माध्यम से ओमकार मठ घाट पर मिल रहा है। यह ओमकार पर्वत परिक्रमा का रास्ता भी है। घाट पर भी नाली का गंदा पानी फैलता रहता है जो स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। शिवपुरी क्षेत्र में चार से पांच स्थानों से बस्ती का पानी सीधे नर्मदा नदी में जाता है। इस ओर नगर परिषद ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी नहीं लगाए हैं।
ये भी पढ़ें: दूषित पानी से दिमागी मरीज हुए लोग! सिस्टम का शर्मनाक कारनामा, भागीरथपुरा में मनोचिकित्सक कैंप लगाकर जख्मों पर छिड़का नमक
प्रशासन ने किया ये दावा
इस मामले को लेकर खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि जो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बंद थे वह चालू हो गए है। कुछ हाउस के कनेक्शन का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं हुआ है इन सब को जोड़ा जाएगा। हमने ओंकारेश्वर में बैठकर निर्देश दिए है हाउस कनेक्शन जल्द से जल्द जोड़ें। एमपीयूडीसी की टीम नए सिरे से पूरा काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। नर्मदा के घाटों पर तमात व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


