इमरान खान, खंडवा। गुजरात के वडोदरा में हुए हादसे के बाद मध्यप्रदेश की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में अवैध नाव संचालन के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है। इस हादसे से सबक लेते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध रूप से संचालित 2 नावों को जब्त किया है। साथ ही 6 नाव संचालकों से 30 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।

तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भी नाव चालकों की मनमानी जारी है। क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं को नाव में बैठाकर जान से खिलवाड़ कर रहे है। अब गुजरात में हुए हादसे के बाद ओंकारेश्वर में अवैध और ओवर लोड चल रही नावों पर प्रशासन की टेड़ी नजर है। एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार और मांधाता से थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने ओंकारेश्वर स्थित घाटों पर पूरे दल-बल के साथ पहुंचकर मनमाने तरीके और अवैध नाव संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की।

नाव पलटने से दो टीचर समेत 10 छात्रों की मौत, स्कूल ट्रिप के दौरान हुआ हादसा

इस वजह से हुई कार्रवाई

6 नाव सचालकों से 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। नाव सचालकों द्वारा मानक प्रक्रिया जैसे लाईफ जैकेट का उपयोग न करने, प्रतिबंधित घाट से नाव संचालन करने पर यह जुर्माना राशि लगाई गई। इसके साथ ही 02 नावों के ईजन जब्त किए। इसमें एक नाव अवैध थी, तो दूसरी नाव का नाबालिक द्वारा संचालन किया जा रहा था।

नाविकों को दिए ये निर्देश

खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ओंकारेश्वर में पहले से ही शक्ति बढ़ती जा रही है। अवैध नावों के संचालक को रोका जा रहा है। सभी नाविकों को निर्देश दिए गए हैं कि 10 से ज्यादा लोगों को नाव में न बैठाए। साथ ही सभी लोग लाइफ जैकेट पहने हुए, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।

भूख है तो सब्र कर रोटी नहीं तो क्या हुआ: CMO ने गजल पढ़कर सरकार पर कसा तंज, VIDEO वायरल

गुजरात में नाव पलटने से 10 से अधिक की हुई थी मौत

गुजरात के वडोदरा के हरणी झील में छात्र स्कूल ट्रिप पर गए थे। छात्र नाव पर बैठकर सैर कर रहे थे। इस दौरान उनकी नाव अचानक पलट गई। इस हादसे में 10 छात्रों समेत दो अध्यापकों की मौत हो गई थी। इनमें से किसी ने भी कथित तौर पर लाइफ जैकेट नहीं पहना था। जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-