इमरान खान, खंडवा. खंडवा में नगर निगम की परिषद को 2 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर महापौर अमृता अमर यादव ने एमआईसी सदस्यों ने प्रेस वार्ता आयोजित की. जिसमें उन्होंने अपनी परिषद द्वारा बीते 2 सालों में किए गए विकास कार्यों को गिनवाया.

महापौर ने बताया कि लंबे समय से अटके हुए ऐसे कई काम हैं, जो हमारी परिषद में पूरे किए गए हैं. जिसमें शहर के अटल सरोवर पर अटल जी की प्रतिमा लगाई गई है. विश्व स्तरीय स्विमिंग पूल का लोकार्पण भी प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा किया गया है.

नगर निगम ने अपने 2 साल के कार्यकाल में शहर की आंतरिक सड़कों के सुधार का कार्य किया है. ट्रांसपोर्ट नगर को भी अंतिम रूप प्रदान करने का काम किया जा रहा है. राजस्व की बात करें तो निगम ने राजस्व वसूली के अभियान को भी तेज किया है.

आगामी भविष्य में शहर के मध्य बड़े मार्केट बनाकर निगम को आर्थिक रूप से भी मजबूत किया जाएगा. इस दौरान प्रेस वार्ता में महापौर अमृता अमर यादव सहित एमआईसी सदस्य आशीष चटकेले, बंडू काले, विक्की, राजेश यादव तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर यादव मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: CM मोहन ने छात्राओं के खातों में ट्रांसफर किए 57 करोड़: सेनेटरी पैड के लिए दिए 300-300 रुपए, प्रतिभावान स्टूडेंट्स को किया सम्मानित

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m