इमरान खान, खंडवा। जन्म से लेकर मृत्यु तक हर व्यक्ति अपने जीवन में कई तरह के सफर करता है, लेकिन हर व्यक्ति मृत्यु के बाद अपने अंतिम सफर पर निकलता है और इस सफर को वह चार कंधों पर पूरा करता है। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते जीवन का अंतिम सफर भी कभी-कभी बेहद कठिन हो जाता है, जिसकी बानगी मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में देखने को मिली।
दरअसल, जिले की जनपद पंचायत पुनासा की ग्राम पंचायत बीड़ में मुक्तिधाम तक जाने वाली रोड पर जलभराव हो गया। मृतक के परिवार को पानी के बीच से पैदल चलकर शव यात्रा ले जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। हालत यह है कि ग्रामीणों को घुटने तक पानी से शव यात्रा लेकर निकलना पड़ा। इस उदासीनता के बाद स्थानीय ग्रामीणों का ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव पर गुस्सा फूट पड़ा।
ये भी पढ़ें: आज़ादी के 78 साल बाद भी नहीं बन सका मुक्तिधाम: बारिश में तिरपाल के नीचे अंतिम संस्कार करने को मजबूर ग्रामीण, VIDEO हुआ वायरल
उन्होंने गांव के सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार और मनमानी के आरोप लगाए। इतना ही नहीं शव यात्रा ले जा रहे लोगों ने जनपद पंचायत पुनासा के सीईओ को भी मामले से अवगत कराया है। जिस पर सीईओ ने भी नाराजगी व्यक्ति की और जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही है। अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों की समस्या का निराकरण कब होता है और मुक्तिधाम का यह रास्ता जलभराव से कब मुक्त होता है।
ये भी पढ़ें: इंसानियत अब सरकारी पोस्टरों में कैद है! अस्पताल में तड़पती रही छात्रा, डॉक्टर नदारद, BMO बोले- कोई मेरी सुनता ही नहीं
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें