इमरान खान,खंडवा। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच नेता भी बेपरवाह हो गए हैं. उन्हें खुद के साथ दूसरों की भी चिंता नहीं है. घर में सदस्य पॉजिटिव और नेताजी बाहर वायरस फैलाने में लगे हैं. दरअसल खंडवा के गौरीकुंज सभागृह में युवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां बीजेपी नगर अध्यक्ष सुधांशु जैन भी पहुंचे, वो बिना मास्क के मंच पर नेता और अधिकारियों के बीच बैठकर काजू खाते दिखे. जबकि उनके परिवार में पत्नी और पिता कोरोना पॉजिटिव है, वो होम आइसोलेशन पर हैं. अब ये लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए.
दरअसल परिवार में पत्नी और पिता के संक्रमित होने के बावजूद आज युवा दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी नगर अध्यक्ष सुधांशु जैन पहुंचे हुए थे. उन्हें कायदे से घर पर ही आइसोलेट रहना चाहिए था. यही नहीं उन्होंने वन मंत्री विजय शाह, विधायक देवेन्द्र वर्मा, विधायक राम दांगोरे, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह सहित दूसरे नेताओं के साथ मंच भी साझा किया. लापरवाही इतनी कि मंच पर बैठने के दौरान उन्होंने मास्क भी नहीं लगाया. कार्यक्रम के बाद जब मीडिया ने वन मंत्री विजय शाह से सवाल किया, तो उन्होंने इसे गलत बताया और कहा कि ऐसा नहीं हो चाहिए. हम उन्हें समझाएंगे की अगली बार ऐसी गलती ना करें.
13 साल की बच्ची से हैवानियतः नाबालिग की रेप के बाद हत्या, वजह जानकर आपका भी खौल उठेगा खून
बता दें कि बीजेपी के खंडवा नगर अध्यक्ष सुधांशु जैन की पत्नी और उनके पिता की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया. सुधांशु ने भी टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. फिर भी कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक उन्हें पब्लिक कार्यक्रमों में शिरकत नहीं करना चाहिए. बावजूद आज सुधांशु जैन ने गौरीकुंज सभागृह में आयोजित युवा रोजगार दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की.
कोविड गाइडलाइन के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के घर में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज है, तो उस घर के सभी सदस्यों को नियमानुसार 7 दिन होम आइसोलेशन में ही रहना होता है. लेकिन यहां ऐसा होता नहीं दिखाई दिया. रसूखदार नेताजी इसके पहले ही कार्यक्रमों में शामिल होने लगे. गौरतलब है कि खंडवा जिले में आज 19 कोरोना मरीज मिले हैं. अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 144 हैं. जिसमें से 143 होम आइसोलेशन और एक मरीज का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक