इमरान खान,खंडवा। खंडवा जिले के जावर के पास सैलानी बाबा मेला परिसर में शुक्रवार को दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव से अफरा-तफरी मच गई. जावर थाने से पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति संभाली. विवाद के चलते ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था. हेडक्वार्टर डीएसपी और नायब तहसीलदार माला अहिरवार की समझाइश के बाद लोग सड़क से हटे.
इस मौके पर नायब तहसीलदार माला अपने मासूम बच्चे को गोद में लेकर विवाद को सुलझाते दिखाई दी. यानी एक हाथ में ममता तो वहीं दूसरे हाथ में ड्यूटी का फर्ज. दोनों एक साथ निभाते नजर आईं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
खंडवा के जावर थाना क्षेत्र के जामली फतेहपुर गांव में एक सूफी संत की दरगाह है. जिसे सैलानी बाबा के नाम से जाना जाता है. यहां हर बरस होली के अवसर पर मेला लगता है. इस मेले में हजारों लोग बाबा के दर्शन करने आते हैं. जानकारी के अनुसार यहां एक युवती से छेड़खानी का प्रयास के विरोध में लोग यहां आमने सामने हो गए. जिसके बाद यहां विवाद की स्थिति बन गई.
घटना की सूचना मिलते ही आसपास से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इस दौरान नायब तहसीलदार माला अहिरवार भी मौके पर पहुंचीं तो उनके साथ उनका बच्चा भी था. एक हाथ में बच्चा, दूसरे हाथ में लोगों को झगड़ा ना करने की समझाइश देते हुए नायब तहसीलदार को देख विवाद करने वालों का दिल पसीजा और मामला शांत हुआ. अब गांव में शांति है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें