खन्ना. खन्ना में हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें महिला ही महिला की जान की दुश्मन बन गई है। खन्ना के शिबूमल चाैक में बुधवार रात को कमलेश रानी का कत्ल हुआ है उनकी उम्र 65 वर्ष थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी एक महिला को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है की मृतिका और हत्यारी दोनो ही एक ही मोहल्ले में रहने थे। आपस में एक दूसरे के घर दोनो का आना जाना भी होता था। कमलेश रानी घर में अकेली थी उस दौरान ही शान अब्बास उसके घर में आई और करीब डेढ़ घंटा बैठी थी। दोनों के बीच क्या बात हुई, इसकी जानकारी किसी को नही है। जब कमलेश के बेटे घर में आए तो उन्हें घर में मां खून से सनी हुई जमीन पर मिली।
शुरुआत जानकारी में यह बात सामने आई है की गिरफ्तार महिला ने कुछ दिन पहले कमलेश रानी से ₹5000 रुपए की मांग की थी, लेकिन उसे वक्त उसने देने से इनकार कर दिया था और शायद उस दिन भी वह पैसे की मांग की हो गई लेकिन पैसे नहीं मिलने पर उसने तेज धारदार हथियार से उस महिला पर वार किया जिसके कारण वृद्ध महिला की मौत हो गई।
- मरीन ड्राइव आने वालों से अब लिया जाएगा पार्किंग शुल्क, नए नियम पर लोगों ने जताई नाराजगी
- संतान न होने से नाराज था पति, दूसरी शादी के लिए गला दबाकर की पत्नी की हत्या, जलाकर दफनाया शव
- Uttarakhand Police: 11 पुलिस अफसरों का प्रमोशन, अविनाश वर्मा बने सीएम के मुख्य सुरक्षा अधिकारी, इन्हें भेजा गया इधर से उधर, देखें लिस्ट
- मुख्यमंत्री साय नारायणपुर में जवानों से मिले और बढ़ाया हौसला, साथ में किया रात्रि भोज
- Today’s Top News : जमीन की नई गाइडलाइन दरें जारी, छत्तीसगढ़ में ड्राई डे की संख्या घटी, 14 करोड़ की जीएसटी चोरी मामले में विजय लक्ष्मी ट्रेड कंपनी का संचालक गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में पत्नी ने पति को जहर देकर उतारा मौत के घाट, एम्बुलेंस से 2 करोड़ 60 लाख का 520 किलो गांजा जब्त… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें


