खन्ना. खन्ना में हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें महिला ही महिला की जान की दुश्मन बन गई है। खन्ना के शिबूमल चाैक में बुधवार रात को कमलेश रानी का कत्ल हुआ है उनकी उम्र 65 वर्ष थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी एक महिला को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है की मृतिका और हत्यारी दोनो ही एक ही मोहल्ले में रहने थे। आपस में एक दूसरे के घर दोनो का आना जाना भी होता था। कमलेश रानी घर में अकेली थी उस दौरान ही शान अब्बास उसके घर में आई और करीब डेढ़ घंटा बैठी थी। दोनों के बीच क्या बात हुई, इसकी जानकारी किसी को नही है। जब कमलेश के बेटे घर में आए तो उन्हें घर में मां खून से सनी हुई जमीन पर मिली।
शुरुआत जानकारी में यह बात सामने आई है की गिरफ्तार महिला ने कुछ दिन पहले कमलेश रानी से ₹5000 रुपए की मांग की थी, लेकिन उसे वक्त उसने देने से इनकार कर दिया था और शायद उस दिन भी वह पैसे की मांग की हो गई लेकिन पैसे नहीं मिलने पर उसने तेज धारदार हथियार से उस महिला पर वार किया जिसके कारण वृद्ध महिला की मौत हो गई।
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा