रायपुर. मलमास या अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से हो चुकी है और इसका समापन 16 अगस्त को होगा. मलमास में इस बार खप्पर योग बन रहा है, जो खतरनाक माना जाता है. द्वितीय सावन मास (2 अगस्त से 31 अगस्त) में पांच बुधवार, पांच बृहस्पतिवार के साथ शुक्र व शनि का वक्री होना खप्पर योग का निर्माण कर रहा है. मलमास में खप्पर योग के बनने से अगले 30 दिन कुछ राशियों को सावधान रहने की जरूरत है. इन राशियों को कई तरह के उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.


मिथुन राशि
मलमास में बन रहा है खप्पर योग मिथुन राशि वालों के लिए मध्यम फलदायी रहेगा. इस दौरान कार्यक्षेत्र में काम का दबाव बढ़ सकता है और वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लव लाइफ की बात करें तो पार्टनर के साथ किसी गलतफहमी की वजह से विवाद हो सकता है, जिससे रिश्तों में दूरियां बढ़ सकती हैं. मिथुन राशि वालों को अधिकमास में निवेश ना करने के सलाह दी जाती है अन्यथा धन की हानि का सामना करना पड़ सकता है.


कर्क राशि
खप्पर योग कर्क राशि वालों के लिए मिश्रित फलदायी रहेगा. इस दौरान अपने खर्चों को नियंत्रण में रखें अन्यथा कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है. व्यवसाय में काम करने वाले लोगों के साथ किसी बात पर तनाव बढ़ सकता है, जिसकी वजह से परेशानी बनी रहेगी. कर्क राशि वाले अपने उग्र स्वभाव पर भी नियंत्रण रखें अन्यथा कार्यक्षेत्र और पारिवारिक सदस्यों के साथ विवाद बढ़ सकता है.


कन्या राशि
खप्पर योग कन्या राशि वालों के जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है. इस दौरान जीवनसाथी के साथ किसी बात पर विवाद हो सकता है, जिसकी वजह से परेशानी हो सकती है. इस अवधि में धन का सही इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होगा क्योंकि आपके खर्चों में लगातार बढ़ोतरी हो सकती है. नौकरीपेशा जातकों को सहकर्मियों या अधिकारियों के साथ किसी तरह का विवाद हो सकता है इसलिए अपने कार्यों पर ध्यान दें और इधर उधर की बातों से दूर रहें अन्यथा परेशानी हो सकती है.


वृश्चिक राशि
खप्पर योग वृश्चिक राशि वालों के लिए कुछ परेशानी खड़ी कर सकता है. इस दौरान अपनी और अपने परिवार की सेहत का विशेष ध्यान रखें और दोस्तों को किसी भी तरह की गुप्त बातें बताने से बचें. इस अवधि में भावनात्मक महसूस कर सकते हैं, जिसकी वजह से उनके निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित हो सकती है. व्यापार में कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने की वजह से आपको मुश्किलें मिल सकती हैं. साथ ही व्यापारिक लेन देन के समय हानि का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि में किसी भी तरह के सरकारी नियमों का ना तोड़ें अन्यथा सरकारी कार्यवाही भी हो सकती है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें