पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। सोमवार को पटना में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और जेडीयू की सरकार ने बिहार को पीछे धकेल दिया है और अब चुनावी मौसम में लुभावने वादों का पिटारा खोल दिया है।
प्रधानमंत्री झूठों के सरदार हैं
खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा पीएम मोदी झूठों के सरदार हैं। वह जहां जाते हैं, वहां झूठ ही बोलते हैं। उन्होंने सिर्फ बिहार का विहार किया है, विकास नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षा और रोजगार दोनों को चौपट कर दिया है। आज देश में 50 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं, स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है और अस्पतालों की हालत खराब है। खड़गे ने कहा कि अब बिहार के लोग समझ चुके हैं-जो झूठ बोलेगा, वो हारेगा।
नीतीश को एनडीए ने गायब कर दिया
प्रधानमंत्री के रविवार को हुए रोड शो पर खड़गे ने कहा मैंने मोदी जी की रैली की तस्वीरें देखीं, पर उनमें नीतीश कुमार कहीं दिखाई नहीं दिए। क्या नीतीश अब एनडीए के लिए बोझ बन गए हैं? जिस गठबंधन की सरकार बनाने की बात हो रही है, उसमें नीतीश को गायब कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एनडीए के भीतर साजिश चल रही है कौन कब जलवा दिखा दे, किसी को पता नहीं। यही इनकी राजनीति की असली तस्वीर है।
वोट नहीं खरीदे जा सकते
महिलाओं के खाते में 10000 रुपये ट्रांसफर करने की योजना पर तंज कसते हुए खड़गे बोले नीतीश कुमार ने सोचा कि 10 हजार रुपए डालने से महिलाएं उन्हें वोट देंगी। मगर बिहार की महिलाएं समझदार हैं। अगर वे 10 लाख रुपए भी डालें तो भी वोट सोच-समझकर ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह सब चुनावी दिखावा है, जबकि असली मुद्दे जैसे महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर सरकार चुप है।
डिप्टी सीएम घोषित किया
महागठबंधन की एकजुटता पर खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने सोच-समझकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने कहा कांग्रेस को कोई डर नहीं सकता। कांग्रेस डरती नहीं साथ चलती है। हम अपने सहयोगियों के साथ प्रेम और सम्मान से लड़ रहे हैं।
सम्मानजनक बिहार बनाएंगे
खड़गे ने कहा कि महागठबंधन का लक्ष्य बिहार को पलायन मुक्त राज्य बनाना है। हम युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे, उद्योग लगवाएंगे और शिक्षा व्यवस्था में सुधार करेंगे। बिहार को उसका पुराना गौरव लौटाना हमारा संकल्प है। अंत में उन्होंने जनता से अपील की अब वक्त है झूठ और छल से ऊपर उठकर बदलाव का। महागठबंधन को वोट दें और बिहार में नई शुरुआत करें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

