चंडीगढ़. लोकसभा चुनाव को देखते हुए 11 फरवरी को समराला में हो रही कांग्रेस की कन्वेंशन की जोरदार तैयारियां चल रही हैं. इस कन्वेंशन में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी नेताओं और वर्करों से सीधा संवाद करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कन्वेंशन की तैयारियों के लिए 16 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. तमाम अंर्तकलह के बीच इस कन्वेंशन में समूची कांग्रेस एकजुट है और प्रदेश के नेता इसे सफल बनाने और राज्य की जनता को एक सकारात्मक संकेत देने के लिए तैयारियों में जुटे हैं. पार्टी के एक वरिष्ठ मल्लिकार्जुन खरगे नेता ने बताया कि कन्वेंशन के लिए समराला के नजदीक 10 एकड़ जगह चिन्हित की गई है. 9 एकड़ में आधुनिक वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जाएगा जबकि पास ही 5 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
पार्टी नेता ने स्पष्ट किया कि यह पार्टी की रैली नहीं है बल्कि कन्वेंशन है और इससे प्रदेश से लेकर बूथ स्तर की कमेटी के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. कन्वेंशन में मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के भी आने की संभावना है लेकिन अभी तक उनका आधिकारिक कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.
पंजाब कांग्रेस के लिए यह कन्वेंशन इस लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि लोकसभा चुनाव में राज्य की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के साथ सीटों के तालमेल की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं. इस लिए पंजाब कांग्रेस कन्वेंशन को सफल बनाने के लिए ली जान से जुटी हुई है. पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने गत दिनों समराला में कन्वेंशन स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था.
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल