यादवेन्द्र सिंह,खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के सनावद में आभूषण कारीगर को गोली मारकर 70 लाख रुपए के सोने के जेवर से भरा बैग लूटने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने फरार 3 आरोपी को भी हिरासत में ले लिया. अब मुख्य आरोपी सहित सभी 8 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. पड़ोसी कारीगर तरक्की से जलता था, इसलिए दूसरे कारीगर की सुपारी देकर हत्या करवा दी थी.

दरअसल 12 दिसंबर की रात साढ़े 10 बजे 35 वर्षीय कारीगर इब्बादुल हक की फिल्मी स्टाइल में सनसनीखेज लूट और हत्या कर दो अज्ञात बाइक सवार फरार हो गए थे. इस दौरान सीसीटीवी में आरोपी कैद हो गए थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 20 दिसंबर को सनावद में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी शूटर मनोज रतलामी, उसका नाबालिग पुत्र और लूट-हत्या का मास्टमाइंड आभूषण कारीगर यासीन शेख फरार थे.

CCTV LIVE VIDEO: बाइक सवार बदमाशों ने कारीगर को मारी गोली, सोने के जेवर से भरा बैग लूटकर फरार, तफ्तीश में जुटी पुलिस

दो दिन पहले इन्दौर की देपालपुर पुलिस ने 70 लाख के जेवर और पिस्टल सहित मनोज रतलामी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मनोज ने इस दौरान इन्दौर पुलिस पर फायर किया था. एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि फरार तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 3 टीम बनाई थी. मनोज के पकड़े जाने के बाद खरगोन पुलिस ने मनोज के नाबालिग बेटे और आभूषण कारीगर यासीन शेख को हिरासत में लिया.

मध्य प्रदेश: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन आज, MP के 18 जिलों में फिर फैला कोरोना, जूडा की हड़ताल जारी

पुलिस ने करीब एक किलो 400 ग्राम 70 लाख के जेवर एक बाइक पिस्टल जब्त कर लिया है. आरोपी कारीगर यासीन शेख मृतक कारीगर से प्रतिस्पर्धा थी. उसकी तरक्की से जलता था. उसने सनावद के ही बदमाश आलिम पटेल से मिलकर लूट की घटना की व्यूह रचना तैयार की थी. लेकिन हत्या का प्लान केवल यासीन शेख का था, उसने शूटर मनोज को हत्या करने के लिए कहा था. इसकी अन्य आरोपियों को जानकारी नहीं थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus