हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से बेहद सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां एक निलंबित ASI की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई, भतीजे और भाभी पर जहर खिलाने के आरोप भी लगे हैं। उन्होंने अपनी मौत से पहले एक वीडियो भी बनाया था जिसमें इन सभी लोगों पर जमीन-विवाद में पॉइजन खिलाने के आरोप लगाए हैं। 

मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में धार स्थित 34 सी बटालियन में पदस्य निलंबित ASI दिग्विजय सिंह चौहान की खरगोन जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि संपत्ति के बंटवारे में सगे भाई, मां, भाभी और भतीजे ने जबरन उन्हें जहर पिलाया। मौत के पहले मृतक की पत्नी ने उनका वीडियो भी बनाया था जिसमें उन्होंने परिजनों पर जहर पिलाने का आरोप लगाया था। 

बता दें कि खरगोन जिले के ग्राम लेकु निवासी दिग्विजय सिंह चौहान आर्थिक अनियमितता के मामले में बटालियन से निलंबित थे। वहीं आज उनकी मौत के बाद से पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि धार में 34 बटालियन में ASI के रूप में पदस्थ थे। वे अपने घर में बँटवारा के लिए गए थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया। आज जब वे उनके घर गए तो उनके भाई, भाभी और भतीजे ने पकड़कर जबरन जहर पिला दिया। उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद यह वीडियो बनाया था।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H