हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के उपजेल में एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। सिपाही का शव उसके सरकारी आवास में मिला। परिजनों ने जेलर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। हालांकि मौत कैसे और किन कारणों के चलते हुई, इसका कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

खरगोन जिले की कसरावद उपजेल में तैनात सिपाही राजू अर्गल पिता विश्राम सिंह अर्गल (29) की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। उनका शव कसरावद के सरकारी आवास में मिला। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

मजिस्ट्रेट को जूतों की माला पहनाने की कोशिश: फैसले से नाराज होकर पुता-पुत्र ने की हरकत, कोर्ट की सुरक्षा पर उठे सवाल

मृतक के परजिनों ने आरोप लगाया कि जेलर धर्मवीर सिंह सिपाही राजू को प्रताड़ित कर रहे थे। समय पर छुट्टी नहीं देते थे। हाल ही में छुट्टी दी थी, राजू ने घर जाने के लिए टिकट भी कराया, लेकिन उसकी छुट्टी अचानक कैंसिल कर दी। वहीं जेल पुलिस अधीक्षक ने परिजनों के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मौत का कारण अज्ञात है।

VIDEO: हीट वेव से परेशान हुए राहुल गांधी, भाषण के दौरान सिर पर उड़ेल ली पानी की बोतल, कहा- गर्मी काफी है…

फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच जारी है। आपको बता दें कि मृतक सिपाही ग्राम रजपुरा तहसील जोहरा जिला मुरैना के रहने वाला था। उसकी पोस्टिंग 2015 में कसरावद उपजेल में हुई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H