हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone) जिले से एक बार फिर फूड पॉइजनिंग (food poisoning) का मामला सामने आया है। जहां रेणुका माता के मेले (Renuka Mata Mela) में मटका कुल्फी (Matka Kulfi) खाने से करीब 40 लोग बीमार हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गाय है। जहां सभी का इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र के राजपुरा और छटलगांव के बीच स्थित रेणुका माता मंदिर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। बताया जा रहा है की बीती रात मटका कुल्फी खाने के बाद देर रात करीब 40 लोग फूड पापॉइजनिंग का शिकार हो गए। पेट दर्द, उल्टी दस्त की शिकायत के बाद देर रात 1 बजे सभी मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें 16 बच्चे भी शामिल है। दो बच्चो को छोड़कर सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिह परिहार, मेनगांव टीआई दिनेश कुशवाह सहित प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। मरीज सहित लोगों का कहना है की मटका कुल्फी खाने के बाद लोग फूड पापॉइजनिंग का शिकार हुए हैं। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।
बता दें कि बीते माह जिले के ऊन में गणगौर उत्सव के दौरान माता के विसर्जन के आयोजन में साबूदाने की खिचड़ी खाने से 65 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए थे। एक बार फिर फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है, जिसके बाद अब सवाल उठ रहे है कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक