हर्षराज गुप्ता, खरगोन। जिले में गोवंश और शराब के अवैध तस्करी पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत चौकी जैतपुर मे अवैध गोवंश अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो पिकअप में ठूंस कर ले जा रहे 21 गोवंश को मुक्त कराया। साथ ही कच्ची शराब से भरी केन भी जब्त किया। पुलिस ने एक पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।
चौकी प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बीड़ की ओर से 2 पिकअप वाहन में ठूंस-ठूंस कर मवेशी भरकर वध के लिए प्रेमनगर बलवाड़ी मंडी होते हुए महाराष्ट्र तरफ ले जा रहे है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन कर तत्काल प्रेमनगर मंडी रोड पुल के पास वाहन चेकिंग लगाई गयी। थोड़ी देर बाद 2 पिकअप वाहन आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों वाहन चालकों को रोका।
बहू का सत्याग्रहः सास-ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर घर के बाहर धरने पर बैठी, वीडियो वायरल
पिकअप की तलाशी लेने पर दिखा कि 12 गोवंश ठूंस-ठूंस कर क्रूरता पुर्वक भरे हुए थे। पिकअपकी तलाशी लेते पिकअप वाहन में दो प्लास्टिक की केन दिखाई दी। जिन्हें खोलकर देखने पर उसमे से कच्ची शराब मिली। पिकअप और दोनों प्लास्टिक की कच्ची शराब से भरी केन को जब्त किया गया है। पिकअप चालक और उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। दूसरे पिकअप में भी 9 गोवंश ठूंस-ठूंस कर क्रूरता पुर्वक भरे हुये मिलें। इसमें भी दो प्लास्टिक की केन में कच्ची शराब मिली। पुलिस टीम ने पिकअप वाहन के चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी का नाम अजय है। चालक ने बताया कि वाहन वाहिद पिता अब्दुल रहमान निवासी बामखल के द्वारा पिकअप में भरकर काटने के लिए मोहन पिता नाथु निवासी आमड़ी के पास ले जाना था। हां से महाराष्ट्र काटने के लिए ले जाना था। वहीं कच्ची हाथ भट्टी शराब ग्राम आमड़ी में देना था। पुलिस जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक