हषर्राज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone) शहर के बहुचर्चित दंगा मामले में दो हजार का इनामी रिटायर्ड एएसआई (retired ASI) आरोपी गिरफ्तार हो गया है। कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से चल रहे आरोपी नासिर पिता नजीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी (Accused) से पूछताछ हो रही है।

Read More: एमपी मॉर्निंग न्यूजः आज ‘मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम’ सीएम करेंगे संवाद, दो दिवसीय IPS मीट आज से भोपाल में, दिग्विजय आज कोर्ट में होंगे पेश

जानकारी के अनुसार आरोपी ने 2 महीने पहले जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी। कोर्ट ने आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। याचिका खारिज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। रिटायर्ड एएसआई नासिर के खिलाफ पथराव, तोड़फोड़, आगजनी, विस्फोट करना व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। रिटायर्ड एएसआई से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में खरगोन दंगे मामले में कई अहम खुलासे हो सकते है।

Read More: पैसे लेकर प्लॉट ना देने का मामला: कोर्ट में अपर कलेक्टर बोले- भूमाफिया दे रहे धमकी, इन पर सख्ती जरूरी

खरगोन दंगे की फाइल फोटो

Read More: MP; टैक्स चोरी का मामला: जीएसटी विभाग ने दो कारोबारियों पर 1.89 करोड़ रुपए का लगाया जुर्माना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus