इमरान खान। खरगोन में रामनवमी के दिन हुई हिंसा से संजय नगर क्षेत्र में लोगों का भारी नुकसान हुआ है। वहीं आज क्षेत्रीय भाजपा सांसद गजेंद्र पटेल दंगा ग्रस्तक्षेत्र का दौरा किया। सांसद ने घर-घर जाकर लोगों के नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान पीड़ितों ने सांसद से रो-रोकर ‘दंगे का दर्द’ सुनाया।
एक बुजुर्ग महिला दंगाइयों की करतूत बताते हुए रो पड़ी। बुजुर्ग ने बताया कि- मैं जिंदगी भर की एक-एक पाई एक डिब्बे में जमा कर रखी थी, उसे भी उपद्रवियों लूट कर ले गए। जिसमें मेरे बुढ़ापे का सहारा था। वहीं एक युवती ने कहा कि- कुछ दिन पहले उसकी शादी होने वाली थी और उसके परिजन ने दहेज का सामान इकट्ठा किया था, उसे भी दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया।
संजय नगर क्षेत्र के लोगों ने सांसद गजेंद्र पटेल से मुआवजे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की भी मांग की। वहीं सांसद गजेंद्र पटेल ने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया। सांसद ने कहा कि जल्द ही उपद्रवियों से वसूली कर नुकसान की भरपाई की जाएगी।
प्रदर्शन करना पड़ा भारी
आकाश श्रीवास्तव। नीमच में जिला मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के बैनर तले खरगोन और बड़वानी में हुई कार्रवाई को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने पर 11 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। यह कार्रवाई धारा 144 के उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत की गई है।
दरअसल, शुक्रवार को जिला मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के बैनर तले पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें खरगोन और बड़वानी की घटना का जिक्र करते हुए कार्रवाई को गलत बताया गया था। इस दौरान वर्ग विशेष के कुछ लोगों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई थी। यहां तक की गृहमंत्री के खिलाफ तो आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें