खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में रामनवमी के दिन हुए हिंसा की आग अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि राम जी के जुलूस पर पत्थर फेंका है, जवाब देने के लिए तैयार रहना है. रामभक्तों के जुलूस पर फूल बरसने चाहिए थे, लेकिन कुछ लोगों ने पत्थर फेंके. युवाओं को एक संकल्प पारित करना चाहिए कि हम हर ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. इसके लिए तैयारी करनी होगी. सांसद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल ने श्रीराम रामनवमी पर खरगोन में जुलूस हुई हिंसा के विरोध में सकल हिंदू समाज से दंगाइयों के विरुद्ध एकजुट होकर ईट का जवाब पत्थर से देने का आह्वान किया है. कसरावद के एक धार्मिक कार्यक्रम में सांसद गजेंद्र सिंह पटेल कहा कि संकल्प मन में लेना है. हमारी मां बहनों का भाइयों की आंखों में आंसू छलकते देखा है. यह भारत का देश है. हम धर्म के आधार पर जीते हैं. यदि तुम पत्थर बरसाए होंगे, तो हम भी सनातन धर्म के लोग हैं. ईंट का जवाब पत्थर से देंगे.

MP पुलिस का दावत-ए-छापा: स्क्रैप व्यापारी के गोडाउन पर दबिश देने पहुंची थी पुलिस की टीम, फिर बैठकर कोल्डड्रिंक और नाश्ता करने लगे, VIDEO हुआ वायरल

सांसद गजेंद्र पटेल ने श्रीराम ने कहा कि भगवान राम जी के जन्मोत्सव पर हजारों रामभक्तों के जुलूस पर जहां फूल बरसने थे, वहां पत्थर फेंके हैं. यह ध्यान रखना कि बाबा का आशीर्वाद है और यहां कसरावद के नौजवान बैठे हैं. एक संकल्प पारित करना. खरगोन की हमारी मां-बहनों का दर्द सुनना. भाइयों का दर्द आंखों में झलकते हुए देखना. यह गांठ बांध लेना कि यह मां भारती का देश है. हम धर्म के आधार पर जीते हैं. आपने पत्थर बरसाए हैं, तो हम भी संत-सनातन धर्म के लोग हैं, हमें ईंट का जवाब पत्थर से देना आता है.

विधायक का रेपिस्ट बेटा गिरफ्तार: फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के जरिए जमानत लेकर चल रहा था फरार, पुलिस ने घोषित किया था 5 हजार का इनाम

उन्होंने यह भी कहा कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है. इस देश में शक्तिशाली सरकार चल रही है. इस बात को दूसरे लोग समझ जाएं कि यह समझौता करने वाली सरकार नहीं है. आप लोग पूरी ताकत से खड़े हो जाए, अगर कोई बुरी नजर डालेगा तो यह हिंदू समाज पूरी ताकत से खड़ा रहेगा. संकल्प ले लें कि कोई भी अत्याचारी हम पर पत्थर फेंकेगा, तो हम उसकी तैयारी करके रखे. यह शांति का देश है. अशांत करने वालों को पूरी तरह शांत करने के लिए खड़े हैं.

https://youtu.be/7GqhRD-316w

BIG BREAKING: प्री स्कूल और प्ले स्कूल खोलने के लिए लेनी होगी मान्यता, राज्य सरकार ने ‘शाला पूर्व’ शिक्षा नीति-2022 लागू की

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus