Kharmas 2024: तीन दिन बाद शहनाई के साथ शुभ कार्यों का शोर बंद हो जाएगा. 15 दिसंबर को खरमास लग रहा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करता है तो वह अपने स्वामी की सेवा करने लगता है और उसका प्रभाव कम हो जाता है. इस समय कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होता है. ऐसे में एक माह तक मांगलिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे. मकर संक्रांति पर एक बार फिर शहनाई गूंजने लगेगी. शादी-विवाह के शुभ मुहुर्त के लिए 15 जनवरी 2025 तक इंतजार करना पड़ेगा.

सूर्यदेव 16 दिसंबर 2024 को सुबह 7:40 बजे धनु राशि में प्रवेश करेंगे और 30 दिनों तक इसी राशि में रहेंगे. इसके बाद 15 जनवरी 2025 को सूर्य देव मकर राशि में गोचर करेंगे. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही Kharmas शुरू हो जाएगा. खरमास में मुंडन, जनेऊ, गृह प्रवेश या अन्य शुभ कार्य शुभ नहीं माने जाते हैं. कर्म के कारण बृहस्पति की शक्ति भी कमजोर हो जाती है और शुभ कार्य के समय सूर्य और बृहस्पति दोनों का शुभ स्थिति में होना आवश्यक है.

Kharmas में क्या करें

  • खरमास के दौरान भगवान विष्णु और सूर्यदेव की पूजा करने की परंपरा है.
  • खरमास के दौरान भगवान सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए. ,
  • बृहस्पति चालीसा का पाठ करें.
  • ॐ गृहिणी सूर्याय नम मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है.
  • पूरे खरमास में न​दियों में स्नान करने का विशेष महत्व बताया गया है.