Kharmas: हिंदू धर्म में खरमास (मलमास) को बहुत शुभ माना जाता है. खरमास के दौरान कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है. लेकिन इस दौरान भगवान का नाम जपना सबसे उत्तम रहता है. खरमास साल में दो बार आता है. खरमास हर बार 30 दिनों तक रहता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, खरमास के दौरान सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए. इससे कुंडली में सूर्य देव की स्थिति मजबूत बनी रहती है. इस साल खरमास 15 दिसंबर 2024 से शुरू हो रहा है और 14 जनवरी 2025 को खत्म होगा. इसलिए सभी शुभ कार्य इससे पहले ही कर लेने चाहिए. अब ऐसे में खरमास के दौरान कौन-सा काम करना शुभ माना जाता है? इसके लिए यह जानना जरूरी है.
खरमास में सूर्य देव की पूजा करें
खरमास के दौरान सूर्य देव धनु और मीन राशि में गोचर करते हैं. हालांकि इस दौरान कई शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं, लेकिन सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व है. इनकी पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. सूर्य देव की कृपा से आत्मविश्वास बढ़ता है और सफलता भी मिलती है.
Kharmas में गाय की पूजा करें
खरमास में गाय की पूजा का विशेष महत्व है. हिंदू धर्म में गाय को माता और धन-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गाय में 34 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए गाय की सेवा करने से देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
दान का विशेष महत्व
खरमास में दान करने से सबसे अधिक पुण्य मिलता है. दान देने से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं. दान करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. खरमास में आप अपनी क्षमता के अनुसार कुछ भी दान कर सकते हैं. दान करने से जीवन में कभी भी आर्थिक परेशानी नहीं होती और सुख-समृद्धि भी प्राप्त होती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक