रायपुर। राजधानी रायपुर समेत आसपास के जिलों में बीते कुछ दिनों से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिसके चलते खारुन नदी में जल स्तर खतरें के निशान के करीब पहुंच गया है. लगातार बारिश के कारण दुर्ग और रायपुर को जोड़ने वाली पुल भी लबालब भर गया है. हालाकि अभी भी खारुन नदी खतरें के निशान से कुछ नीचे बह रही है. एहतियातन महादेव घाट में चलने नाव को अभी बंद कर दिया गया है.
बता दें कि दुर्ग और रायपुर के बीच खारुन के तट पर मौजूद महादेव घाट में अक्सर लोगो की भीड़ रहती है, खासकर वीकेंड और छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में लोग यहां सैर सपाटे के लिए पहुंचते है. इस बीच सेल्फी लेने और रील बनाने के चक्कर में खतरे वाली जगह पर जाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं.
आमतौर पर बारिश के दौर में जिला प्रशासन जिले के सभी जल स्त्रोतों पर पुलिसकर्मियों और होमगार्ड की टीम की तैनाती करता है, लेकिन बारिश के शुरुआती दौर में इन पर्यटन स्थलों पर कोई सुरक्षा व्यवस्था मौजूद नहीं है. ऐसे में यहां कभी भी हादसा होने का खतरा बना हुआ है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक