नवरात्र‍ि का पावन पर्व शुरू हो चुका है, ऐसे में भोजपुरी सिनेमा में भी इसका असर दिखने लगा है. भोजपुरी सिनेमा लोगों के बीच छा जाने का कोई मौका नहीं चूकता है. कुछ वक्‍त पहले होली पर कई सारी भोजपुरी गानों ने रंग जमाया था और मां दुर्गा के नवरात्र में भोजपुरी गाने भक्ति का भाव पैदा कर रहे हें. यूट्यूब पर भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव का नवरात्र स्‍पेशल गाने छाए हुए हैं.

यूट्यूब पर उनके गाने ‘चुनरिया लेले आइया’ टॉप पर बना हुआ है. इस गाने को 29 करोड़ से ज्‍यादा बार देखा गया है. इस गाने में वह नीले रंग का कुर्ता पहन मां की चुनरी ओढे नजर आ रहे हैं. वहीं उनके गाने घर अइहें मइया को भी लगभग 19 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं. एक और गाना ‘पूरी मन्नत हो जायेगी’ भी यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है जिसे अब तक 54 लाख बाद देखा गया है.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Rq3-136r30Y[/embedyt]

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव का नाम पूरे देश में जाना जाता है. वह न केवल अपनी अदाकारी के लिए मशहूर हैं, बल्‍क‍ि डांस में भी उनका मुकाबला नहीं है. उनके भोजपुरी गानों की लोकप्रियता लोगों के बीच तेजी से बढ़ रही है. उनके गाने यूट्यूब पर लगातार टॉप ट्रेडिंग वीडियोज में जगह बनाते हैं और इन गानों के वीडियो पर लाखों और करोड़ो व्यूज भी आते हैं.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rD_u7h4VwlM[/embedyt]

बता दें कि खेसारी लाल यादव 15 मार्च 1986 को बिहार के सीवान में पैदा हुए थे. 33 साल के हो चुके खेसारी ने आर्थ‍िक तंगी झेली लेकिन मेहनत और लगन के बल पर YouTube King का खिताब हासिल किया है. खेसरीने अपनी मेहनत और लगन के बल पर भोजपुरी सिनेमा में ऐसा मुकाम पाया है जो कम लोगों को मिलता है.

खेसारी लाल यादव ने पहली बार 2011 में भोजपुरी फिल्म साजन चले ससुराल में काम किया था. उसके बाद 2012 में उनकी पांच फिल्में और 2013 में 10 फिल्में आईं. खेसारी अब तक 50 से ज्‍यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं.