![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Khatron Ke Khiladi 13 की शुरुआत के साथ इसकी झलक भी सामने आ रही है. Show में कई स्टंट के साथ बेहद मस्ती और चैलेंज भी होने वाला है. इस बीच Show के होस्ट रोहित शेट्टी का अपडेट सामने आया है और खबर है कि अब स्टंट एक्शन के दौरान उनकी हड्डी टूट गई है. उन्हें काफी चोट आई है. इसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई है.
बता दें की रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है. शुरुआत में ही कुछ स्टंट सीन परफॉर्म करने के दौरान उन्हें चोट लग गई. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, इस साल की शुरुआत कुछ टूटी हड्डियों से की लेकिन अब एक्शन के कुछ रूल्स तोड़ने के लिए तैयार हूं. खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 साउथ अफ्रीका में शो की फिल्मिंग शुरू. उम्मीद है कि पिछले सीजन में जो प्यार दिया है, वह आप इस सीजन में भी देंगे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/rohit-shetty-01-1024x576.jpg)
Show की शूटिंग शुरू होने के साथ एडवेंचर भी देखने मिल रहा है. एक के बाद एक कंटेस्टेंट अपनी वीडियो सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं जिसे देखकर लोग और भी एक्साइटेड हो रहे हैं. Show के एपोसर्ट एक्शन से भरे हुए होंगे. इस बार show में डेजी शाह, शिव ठाकरे, अजीत तनेजा, रोहित रॉय, सौंदर मौफकीर, शीजान खान, अंजुम फकीह, रुही चतुर्वेदी, नायरा बनर्जी, अर्चना गौतम, अंजली आनंद, ऐश्वर्या शर्मा, डीनो जेम्स और रश्मित कौर स्टंट करते देखे जाएंगे.