Khatu Shyam Ji Birthday: ‘हारे का सहारा बाब खाटू श्याम हमारा’ इस कलयुग में बाबा खाटू श्याम के भक्तों की संख्या लाखों में है. कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी (12 नवंबर) को बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया जाएगा. बाबा खाटू श्याम को कलयुग में श्रीकृष्ण का अवतार माना जाता है. विश्व प्रसिद्ध सीकर राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर को सजाने का कार्य तेजी से चल रहा है. कार्तिक मेला महोत्सव के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस थाने में 400 सिक्योरिटी गार्ड्स, 100 होमगार्ड्स, 500 आरएसी व पुलिस के जवान श्याम श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे.

कैसे मनाया जाता है Khatu Shyam Ji Birthday

बाबा खाटू श्याम जी का जन्मदिन पूरे देश में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है, लेकिन खाटू नगरी में इनका जन्मदिन बहुत खासतौर पर मनाया जाता है. बाबा के जन्मदिन के दिन मंदिर को फूलों से सजाया जाता है और बाबा की प्रतिमा को भी बहुत ही खूबसूरत वस्त्र पहनाए जाते हैं. इस दिन खाटू नगरी में मेले का आयोजन किया जाता है. इस दिन बाबा के नाम का केक भी काटा जाता है और श्याम बाबा की जय, खाटू नरेश की जय, हारे के सहारे का जयकारा गूंजता है. इसके साथ ही भव्य आरती भी की जाती है.

बाब खाटू श्याम के मंत्र

बाबा खाटू श्यान के ये कुछ प्रसिद्ध और लाभाकारी मंत्र हैं. उनके जन्मोत्सव पर्व पर इन मंत्रों का जाप करते हुए श्याम बाबा से अपनी हर मनोकामना कहें, उनकी कृपा शीघ्र प्राप्त होगी.

  • ॐ श्याम देवाय बर्बरीकाय हरये परमात्मने. प्रणतः क्लेशनाशाय सुह्र्दयाय नमो नमः..
  • ॐ मोर्वी नंदनाय विद् महे श्याम देवाय धीमहि तन्नो बर्बरीक प्रचोदयात्..
  • ॐ श्याम शरणम ममः
  • ॐ खातुनाथाय नमः