प्राइम वीडियो पर जल्द ही एक हॉरर थ्रिलर सीरीज आने वाले है. हाल ही में प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर वेब सीरीज ‘खौफ’ (Khauf) का ट्रेलर शेयर किया है. इस सीरीज को पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन ने मिलकर बनाया है. इसमें कुल आठ एपिसोड होंगे.

बता दें कि वेब सीरीज ‘खौफ’ (Khauf) में रजत कपूर, चुम दरांग और मोनिका पंवार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. ‘खौफ’ (Khauf) के ट्रेलर को शेयर करते हुए प्राइम वीडियो ने कैप्शन में लिखा कि ‘जो दिखता है, जरूरी नहीं वो सच हो’ आगे लिखा है खौफ प्राइम पर, नई सीरीज, 18 अप्रैल को रिलीज होगी.’
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
ये होगी सीरीज की कहानी
वेब सीरीज ‘खौफ’ (Khauf) की कहानी मधु नाम की लड़की की है. मधु एक नए हॉस्टल में रहने शहर आती है. जिसके बाद वो शहर के डरावने रहस्यों से जूझती है. इस सीरीज में अलौकिक शक्तियों देखने को मिलने वाली है. इस सीरीज में अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला भी नजर आने वाले हैं.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज ‘खौफ’ (Khauf) 18 अप्रैल को रिलीज होगी. इस वेब सीरीज को स्मिता सिंह द्वारा लिखा और बनाया गया है. इसे संजय रौत्रे और सरिता पाटिल ने मैचबॉक्स शॉट्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक