चंडीगढ़. खेल विभाग द्वारा करवाई जा रहीं ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ के सीजन-2 ‘Khedaan Watan Punjab Diyan’ Season-2′ के उद्घाटन समारोह के मौके पर सांस्कृतिक प्रोग्राम के अलावा वॉलीबाल, रग्बी और रस्साकशी ऑके प्रदर्शनी मैच आकर्षण का केंद्र होंगे।
खेल का उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे और वह वॉलीबाल मैच भी खेलेंगे। इसी तरह फिल्मी अदाकार और पूर्व रग्बी खिलाड़ी राहुल बोस रग्बी मैच में जौहर दिखाएंगे। पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर Punjab Sports Minister Gurmeet Singh Meet Hair ने पंजाब भवन में खेल की तैयारियों के लिए बुलाई समीक्षा बैठक के उपरांत जारी प्रैस बयान में यह जानकारी दी।
मीत हेयर ने बताया कि इस समय मशाल मार्च पंजाब के हर जिले में जा रही है जो आज होशियारपुर पहुंची। बठिंडा के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह से पहले खेल की मशाल राज्य भर के सभी जिलों का चक्कर लगाने के बाद बठिंडा में पहुंचेगी, जिसको रंगारंग उद्घाटन समारोह के दौरान पंजाब का नाम रौशन करने वाले अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों की तरफ से स्टेडियम का चक्कर लगा कर जलाया जाएगा।
मार्च पास्ट में सभी जिलों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और खिलाडिय़ों की तरफ से सच्ची खेल भावना के साथ खेलने की कसम उठाई जाएगी। मीत हेयर ने आगे बताया कि सांस्कृतिक प्रोग्राम के दौरान लोक गायकों की पेशकारी के अलावा गतका, गिद्दा, भंगड़ा, जिम्नास्टिक और पी.टी. शो होगा। पंजाब का नाम रौशन करने वाले पूर्व खिलाड़ी भी मेहमान के तौर पर शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान खेल का औपचारिक ऐलान करेंगे, जिसके बाद यह खेल शुरू हो जाएंगे। इस बार विभिन्न 8 आयु वर्गों में 35 खेलों के मुकाबले ब्लाक से राज्य स्तर तक करवाए जाएंगे।
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा