‘खेडां वतन पंजाब दियां’ सीजन-2 का उद्घाटन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बठिंडा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किया।
सभी जिलों का दौरा करने के बाद खेल मशाल को बठिंडा लाया गया, जिसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने जलाया। मार्च पास्ट में सभी जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान रस्साकसी प्रदर्शनी मैच आकर्षण का केंद्र रहा।
खेल शुरू होने से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गायक कुलविंदर बिल्ला, हरजीत हरमन, यासिर हुसैन, दर्शनजीत ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा गतका, गिद्दा, भांगड़ा, जिम्नास्टिक और पी.टी. शो भी हुआ।
इस दौरान ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के मंच पर बोलते हुए सी.एम. ने कहा कि 2 महीने तक खेल का कर्यक्रम चलेगा, 35 खेल होंगे अलग-अलग 8 वर्ग होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल 3 लाख खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। 50 खिलाड़ियों को 8 लाख रुपए दिए गए। एशियन गेम्स में जाएंगे खिलाड़ी। जिला स्तरीय मुकाबले 1-10 सितंबर तक।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों की नीयत ठीक नहीं थी, पहले खजाना नहीं नीयत खाली थी। खिलड़ियों के खाते में पैसे डाल दिए गए हैं। 1807 खिलाड़ियों को 5.94 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। पिछली बार 10 हजार विजयी रहे थे। उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लाने वालों को पंजाब में नौकरी दी जाएगी।
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी