‘खेडां वतन पंजाब दियां’ सीजन-2 का उद्घाटन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बठिंडा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किया।

सभी जिलों का दौरा करने के बाद खेल मशाल को बठिंडा लाया गया, जिसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने जलाया। मार्च पास्ट में सभी जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान रस्साकसी प्रदर्शनी मैच आकर्षण का केंद्र रहा।

खेल शुरू होने से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गायक कुलविंदर बिल्ला, हरजीत हरमन, यासिर हुसैन, दर्शनजीत ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा गतका, गिद्दा, भांगड़ा, जिम्नास्टिक और पी.टी. शो भी हुआ।
इस दौरान ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के मंच पर बोलते हुए सी.एम. ने कहा कि 2 महीने तक खेल का कर्यक्रम चलेगा, 35 खेल होंगे अलग-अलग 8 वर्ग होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल 3 लाख खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। 50 खिलाड़ियों को 8 लाख रुपए दिए गए। एशियन गेम्स में जाएंगे खिलाड़ी। जिला स्तरीय मुकाबले 1-10 सितंबर तक।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों की नीयत ठीक नहीं थी, पहले खजाना नहीं नीयत खाली थी। खिलड़ियों के खाते में पैसे डाल दिए गए हैं। 1807 खिलाड़ियों को 5.94 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। पिछली बार 10 हजार विजयी रहे थे। उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लाने वालों को पंजाब में नौकरी दी जाएगी।

- बड़े भाई ने छोटे भाई को सुलाई मौत की नींद, चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, फिर हो गया नौ दो ग्यारह
- चेंबर चुनाव 2025 : पुराने संविधान के तहत 10 चरण में होगा चुनाव, जानिए पूरा शेड्यूल
- CG Excise Constable Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर होगी भर्ती
- पति को पिलाई शराब, फिर पत्नी के साथ किया बलात्कार…
- Bihar News: दबंगों ने बाइक सवार युवक की कर दी जमकर पिटाई, जानें पूरा मामला