चंडीगढ़। ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ सीजन-2 में पहले साल की अपेक्षा अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है. खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के मुताबिक पहले पड़ाव में ब्लॉक स्तर पर मुकाबले संपन्न हो गए, जिनमें 2 लाख खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. अब 26 सितंबर से जिला स्तरीय मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं.
मीत हेयर ने बताया कि आठ खेल एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल (स्मैशिंग और शूटिंग), कबड्डी ( नेशनल स्टाइल और सर्किल स्टाइल), खो-खो और रस्साकशी के मुकाबले ब्लॉक स्तर पर 31 अगस्त से 10 सितम्बर तक के 157 ब्लॉकों में करवाए गए हैं. जिला स्तर पर 25 खेलों के मुकाबले करवाए जाएंगे, जिनमें से उक्त ब्लॉक स्तर पर करवाई गई आठ खेलों के केवल विजेता ही हिस्सा लेंगे, जबकि बाकी खेलों के मुकाबले सीधे जिला स्तर पर होंगे.
इन खेलों में हॉकी, हैंडबॉल, मुक्केबाजी, बास्केटबॉल, कुश्ती, जूडो, पावर लिफ्टिंग, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, निशानेबाजी, किक बॉक्सिंग, तैराकी, नेटबॉल, गतका, शतरंज, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग और सॉफ्टबॉल शामिल हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें