शब्बीर अहमद,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने शौर्य स्मारक से खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के मेसकॉट, टॉर्च और एंथम का अनावरण किया. खेलो इंडिया 2022 के थीम सॉन्ग (Khelo India 2022 theme song) ‘हिंदुस्तान का दिल धड़का दो’ लॉन्च किया गया. 5वीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभांकर चीता आशा और मोगली बने. खूबसूरत, अद्भुत ड्रोन और लेजर शो की प्रस्तुति भी हुई. खेलो इंडिया की मशाल का नाम अमरकंटक (Amarkantak) के नाम पर रखा गया है. इस पर मां नर्मदा की आकृति बनाई गई है.

मध्यप्रदेश से दूसरे राज्यों से सीखना चाहिएनिशीथ प्रमाणिक

केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक (Nishith Pramanik) ने कहा कि मध्यप्रदेश से दूसरे राज्यों से सीखना चाहिए. मध्यप्रदेश ने बहुत कम समय में खेलों के लिए नए कीर्तिमान गढ़े है. इस बार खेलो इंडिया पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ेगा. खेलो इंडिया इस बार रिकॉर्ड बनाएगा. इस दौरान केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक विशिष्ट अतिथि के साथ-साथ खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव मौजूद रहे.

देश का सबसे पहला स्मार्ट टॉर्च है अमरकंटक

सीएम शिवराज ने स्मार्ट टॉर्च (smart flashlight) को लेकर पहला ट्वीट किया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल का नाम मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक के नाम पर रखा गया. नर्मदा का निर्मल जल मशाल में रहेगा. भीमबैठिका, बाबा महाकाल, दौड़ता चीता, कमल की झलक मशाल में है. देश का सबसे पहला स्मार्ट टॉर्च अमरकंटक है.

खेल उमंग और जीवन है- सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अभी ये ट्रेलर है. फिल्म 30 जनवरी से दिखाई जाएगी. खेल उमंग और जीवन है. पढ़ो भी और खेलो भी. सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के लिए मध्य प्रदेश कोई कसर नहीं छोड़ेगा. जोश लगा दो, जान लगा दो, मध्यप्रदेश का दिल धड़का दो. एशियन गेम्स, ओलंपिक पदक लाने वालों को 5 लाख रुपए मिलेगा. खिलाड़ियों को DSP भी बनाया जाएगा. हर प्रतिस्पर्धा में मध्यप्रदेश आगे होना चाहिए.

बता दें कि 30 जनवरी से 11 फरवरी तक मप्र के 8 शहरों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स होंगे. 13 दिन तक 8 अलग-अलग शहरों के 23 गेम वेन्यू में 6 हज़ार खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे. 8 शहर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) में होगा, एक गेम (साइकिलिंग) दिल्ली में होगा. पहली बार वाटर स्पोर्ट्स अर्थात् कयाकिंग कैनोइंग, कैनो सलालम और तलवारबाजी खेलो इंडिया गेम्स के इस संस्करण का हिस्सा होंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus