भोपाल। मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया गेम्स (Khelo India closing ceremony 2023) का आज समापन समारोह है. इस मल्टी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में महाराष्ट्र और हरियाणा ने जमकर प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र ने अपने नाम 161 मेडल किया, तो वहीं हरियाणा ने 128 मेडल पर कब्जा जमाया. वहीं तीसरे नंबर के साथ MP ने 96 मेडल अपने खाते में लाया. खेलो इंडिया प्रतियोगिता में कुल 27 खेल आयोजित किए गए थे, जिसमें कई राज्य के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
मध्यप्रदेश के खाते में कुल 96 मेडल आए हैं, जिसमें से गोल्ड 39, सिल्वर 30 और ब्रॉन्ज 27 मेडल आए हैं. 27 खेलों में से 24 खेलों में प्रदेश ने पदक प्राप्त किए हैं. वहीं मलखम्भ में प्रदेश ने 5 गोल्ड और कायकिंग में 11 मेडल हासिल किए हैं. 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने 27 अलग-अलग गेम्स मे दम दिखाया.
Khelo India closing ceremony 2023
वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो 161 पर मेडल पर कब्जा किया, जिसमें से 56 गोल्ड, 55 सिल्वर और 50 ब्रांज मेडल अपने नाम किया है. साथ ही हरियाणा की बात करें तो 128 मेडल पर कब्जा जमाया, जिसमें से 41 गोल्ड, 32 सिल्वर और 55 ब्रांज मेडल अपने नाम किया है.
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शानदार आयोजन रहा. मध्य प्रदेश के 9 शहरों में किया गया. जहां लगभग 6000 खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया.
Khelo India closing ceremony 2023
अनुराग ठाकुर ने कहा कि बहुत सारे ऐसे उदाहरण आपको सुनने में मिलेंगे, जहां गरीब परिवार की बेटियों ने आगे बढ़कर गोल्ड मेडल जीते हैं. नई ऊंचाइयों को हासिल किया है, यह दिखाता है. भारत के कोने-कोने में हुनर छुपा हुआ है. प्रतिभा छिपी है. उन को निकालने का काम खेलो इंडिया यूथ गेम के माध्यम से किया जाता है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है. मध्य प्रदेश संयोजक है, जो पिछली बार जहां मध्यप्रदेश 8 वें स्थान पर था, इस बार तीसरे स्थान पर है.
प्रदेश के आठ शहरों में हईं प्रतियोगिताएं
खेलो इंडिया मध्य प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित किया गया. इसमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) शामिल हैं। एक गेम (साइकिलिंग) दिल्ली में हुआ. 13 दिन चलने वाले खेलो इंडिया में 27 खेल 23 गेम वेन्यू रहे। इसमें करीब 6 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसके अलावा इस पूरे गेम में करीब 2 हजार वॉलंटियर भी शामिल रहे.
- पंजाब में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, सरकार ने इन परियोजनाओं में निवेश किए 73 करोड़ रुपये
- Punjab News: प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना
- बेखौफ बदमाशों का खूनी खेल: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री को मारा चाकू, हालत गंभीर, वारदात CCTV में कैद
- ‘साहब बेटे से गलती हो गई, इसका एनकाउंटर मत कीजिए’, आरोपी को थाने लेकर पहुंची मां ने पुलिस से लगाई गुहार
- कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने बिना नाम लिए सांता क्लॉज को लेकर की विवादित टिप्पणी, भक्तों से कहा-बच्चों को ऐसे ड्रेस पहनाओं जिसे भारतीय होने पर गर्व
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक