रायपुर। हरियाणा के पंचकुला में खेले जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में छत्तीसगढ़ दो स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक हासिल कर 20वें स्थान पर बना हुआ है. प्रतियोगिता में 36 प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में 38 स्वर्ण पदकों के साथ महाराष्ट्र प्रथम और 37 स्वर्ण पदक के साथ हरियाणा दूसरे स्थान पर कायम हैं.
13 जून तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में कुल 25 खेल शामिल किए गए हैं, जिनमें भारत के 5 स्वदेशी खेल – कलारीपयट्टू, थांग-ता, गतका, मलखंभ और योगासन शामिल हैं. छत्तीसगढ़ ने वेटलिफ्टिंग में एक स्वर्ण और एक कांस्य और मलखंभ में एक स्वर्ण और दो कांस्य के अलावा गटका में एक रजत और एक कांस्य हासिल किया है. इस तरह के प्रतियोगिता में कुछ छह पदक हासिल कर 20वें स्थान पर बना हुआ है. प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने मलखंभ में अपना झंडा गाड़ने में कामयाबी पाई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए मोनू नेताम के साथ अन्य खिलाड़ियों को बधाई दी है.
बता दें कि प्रतियोगिता में महाराष्ट्र 38 स्वर्ण, 35 रजत और 29 कांस्य पदक के साथ कुल 102 पदक हासिल कर पहले स्थान पर है. वहीं हरियाणा 37 स्वर्ण, 34 रजत और 40 कांस्य पदक के साथ कुल 111 पदक हासिल कर दूसरे स्थान पर है. कर्नाटक 21 स्वर्ण, 13 रजत और 18 कांस्य पदक के साथ कुल 52 पदक हासिल कर तीसरे स्थान पर बना हुआ है.