Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा के सुपरहिट मशीन खेसारी लाल यादव ने अपने फैंस के लिए एक और धमाकेदार गाना ‘जतवा के दांतवा’ पेश किया है. 28 अप्रैल को ‘Aapan Tune’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को 3 दिन में लगभग 2 मिलियन लोग देख चुके हैं. इस गाने में खेसारी के साथ खूबसूरत अभिनेत्री प्रिया रघुवंशी नजर आ रही हैं, दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
खाना बनाने को लेकर नोकझोंक
‘जतवा के दांतवा’ एक मजेदार और मस्ती भरा गाना है, जिसमें खाना बनाने को लेकर शुरू हुई नोकझोंक धीरे-धीरे डांस और हंसी-मजाक में बदल जाती है. गाने की शुरुआत में प्रिया रघुवंशी मिट्टी के चूल्हे पर गुस्से में खाना बनाती दिखती हैं, वहीं खेसारी खाने की शिकायत करते हैं. दोनों की हल्की-फुल्की तकरार गाने को और मनोरंजक बनाती है.
यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा ये गाना
प्रिया का ट्रेडिशनल साड़ी लुक और खेसारी का स्टाइलिश अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. खेसारी के डांस मूव्स और एनर्जी की तारीफ करते हुए फैंस ने कमेंट्स में लिखा, खेसारी लाल हर गाने में जादू बिखेरते हैं.
गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी आवाज से सजाया है, जो इसे और आकर्षक बनाता है. वहीं, गाने की कोरियोग्राफी, सेट डिजाइन और सिनेमैटोग्राफी की भी खूब सराहना हो रही है, यही कारण है कि गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
ये भी पढ़ें- काजल राघवानी का प्यार पाने के लिए कबाड़ी वाला बने खेसारी लाल यादव! घर पहुंचते ही मांगने लगे चुम्मा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें