Khesari Lal Yadav New Song: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का गाना रिलीज होते ही धमाल मचाने लगता है. वहीं, जब उनके साथ आकांक्षा पुरी हो तो फिर इस गाने का बवाल काटना तो बनता है. दरअसल खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी ने एक बार फिर धमाल मचाने साथ आ गए हैं. आज 18 मार्च 2025 को दोनों का नया गाना ‘सरसों के तेलवा’ रिलीज हुआ है, दोनों का ये नया गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचाने लगा है.

‘सरसों के तेलवा’ ने किया धुआं-धुआं

खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी के नए गाने ‘सरसों के तेलवा’ ने धुआं-धुआं कर दिया है. गाने का वीडियो इतना कमाल का है कि जो भी देख रहा है कि कई बार लगातार देख रहा है. गाना ही कुछ ऐसा है कि कान से ईयर फोन नहीं हट रहा और वीडियो से निगाह.

आकांक्षा का हॉट अवतार देख फैंस हुए बेकाबू

बता दें कि भोजपुरी गाना ‘सरसों के तेलवा’ खेसारी लाल यादव की नई फिल्म रिश्ते का है. इस फिल्म का ये गाना वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर ‘सरसों के तेलवा’ गाने को अपलोड किया गया है. गाना वीडियो की क्वालिटी बहत ही झन्नाटेदार है. बैग्राउंड तो सुपर से भी ऊपर है. आकांक्षा पुरी ने हॉट ड्रेस में हॉट अंदाज में डांस मूव्स किए हैं, जिसे देखकर फैंस बेकाबू होते नजर आ रहे हैं.

मचल उठेगा आपक भी मन

खेसारी लाल यादव ने ‘सरसों के तेलवा’ म्यूजिक वीडियो में आकांक्षा पुरी का पूरा साथ दिया है. दोनों ने मिलकर डांस को जो तड़का लगाया है, उससे देखने के बाद आपका भी मन मचल जाएगा और डांस फ्लोर पर आने में देर नहीं करेंगे. झूम-झूमकर माहौल मना देंगे. वहीं, अगर अकेले ‘सरसों के तेलवा’ गाना सुनेंगे तो अकेले ही डांस करने लगेंगे!

इस गाने के लिरिक्स को सुभदयाल सोहरा ने लिखा है. वहीं, संगीत से इस गाने को कृष्णा बेदर्दी ने सजाया है. खेसारी लाल यादव और भोजपुरी की स्टार फीमेल सिंगर शिल्पी राज ने मिलकर इसे गाया है.

ये भी पढ़ें- ‘जलवा है हमारा…’, कोई नहीं तोड़ पाया Bhojpuri Cinema की इस फिल्म का रिकॉर्ड, कमाए इतने पैसे कि Bollywood भी हुआ फेल