Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। ऐसे में सभी दल के नेता आज चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं। एनडीए के नेता लगातार जंगलराज का जिक्र कर महागठबंधन और राजद पर हमलावर हैं, जिसपर अब छपरा विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने पलटवार करते हुए एनडीए को जवाब दिया है।

‘जंगलराज छोड़कर अपना काम बताएं NDA के नेता’

खेसारी लाल यादव ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, NDA के नेता जंगलराज छोड़कर अपना काम बताएं कि उन्होंने बिहार के लिए किया क्या है? योगी आदित्यनाथ किसी नेता के मुंह से ही जंगलराज सुन लिए हैं। क्योंकि वे तो यहां रहे नहीं हैं। उन्हें एक बार छपरा में आकर यहां के व्यापारियों का दर्द देखना चाहिए। तब उन्हें पता चल पाएगा कि लोग क्यों सरकार बदलना चाहते हैं?

समर्थन में छपरा पहुंचे थे अखिलेश यादव

बता दें कि खेसारी लाल यादव लगातार छपरा में रैली और रोड शो कर अपना प्रचार कर रहे हैं। बीते रविवार को उनके समर्थन में यूपी के पूर्व सीएम और सपा चिफ अखिलेश यादव भी छपरा पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, बिहार ने हमेशा तब उद्धारक की भूमिका निभाई है. जब राजनीति पर खतरे के बादल मंडराने लगते हैं। अखिलेश ने कहा कि, जब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में नई सरकार बनेगी, तो यह आम लोगों के पलायन को रोकेगी और बीजेपी को राज्य से पलायन करने के लिए मजबूर कर देगी।

उन्होंने भरोसा जताया कि, बिहार में इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगी और समाजवादी पार्टी 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में विजयी होगी। अखिलेश यादव ने कहा कि, तेजस्वी यादव की सरकार सीमा के इस पार सड़कें बनाएगी, और हम दूसरी ओर सड़कें बनाएंगे। हम यूपी और बिहार को जोड़ देंगे।

ये भी पढ़ें- BJP सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, बिहार से नहीं था आरोपी का कोई कनेक्शन