Bihar Politics: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म हो चुकी है। एक तरफ जहां जदयू के वरिष्ठ नेता के.सी. त्यागी और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी से नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है।

वहीं, इस बीच राजद नेता और भोजपुरी जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सीएम नीतीश को भारत रत्न देने की मांग का समर्थन किया है। खेसारी लाल यादव ने कहा कि, नीतीश चाचा हमारे गार्जियन हैं। अगर उन्हें भारत रत्न मिलता है, तो यह पूरे बिहार के लिए गौरव की बात होगी। भगवान करे उन्हें यह सम्मान मिले।

वहीं, बीजेपी नेता और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाला यादव (निरहुआ) के यह कहने पर की वह बीजेपी के लायक नहीं वाले बयान पर खेसारी ने कहा कि, मैं बीजेपी के लायक हूं या नहीं हूं। यह वह डिसाइड नहीं कर सकते हैं और उनको पता भी नहीं होगा कितना ऑफर बीजेपी से खेसारी लाल को आया था। यह मुझे पता है। वह पार्टी के अध्यक्ष नहीं है, उनसे पूछ कर कुछ होता नहीं है। वह व्हाट्सएप पर देख कर सिर्फ बातें करते हैं। मैं कहीं ज्वाइन नहीं करना चाहता हूं।

वही, दिनेश लाल यादव के यह कहने पर की चुनाव बाद वह बिहार से चले गए पर। इसपर पलटवार करते हुए खेसारी ने कहा कि, लोग कहते हैं मैं भाग गया. क्या छपरा में कोई फिल्म सिटी बनी है? मुझे दो रोटी कमाने के लिए मुंबई जाना पड़ता है। क्योंकि मेरा सारा काम और परिवार वहीं है. अगर छपरा में फिल्म सिटी दे दो, तो मैं यहीं रहूंगा।

वहीं, पवन सिंह पर निशाना साधते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा कि, क्या वह महिलाओं का सम्मान करते हैं? उसके बावजूद भी बीजेपी उनको रखी हुई है। उनकी जिंदगी है। उनकी पार्टी है। उसमें मेरा कोई लेना-देना नहीं है। वह अपने हिसाब से जीते हैं।

ये भी पढ़ें- ‘जी राम जी’ योजना को लेकर पक्ष-विपक्ष में घमासान जारी, कांग्रेस का आरोप- नाम बदलकर क्रेडिट लेना चाहती है सरकार