कुंदन कुमार, पटना। भोजपुरी मेगास्टार खेसारी लाल यादव ने कल गुरुवार को पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव से उनके घर पर मुलाकात की थी। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी से उनकी इस मुलाकात को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। ये कयास लगाया जा रहा हैं कि क्या खसारी लाल यादव इस बिहार चुनाव में राजद की सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं?
हम तो बड़े भाई का आशीर्वाद लेने आए थे- खेसारी
वहीं, तेजस्वी से मुलाकात के बाद जब खेसारी लाल यादव बाहर निकले तो उन्होंन मीडिया से बातचीत में कहा कि, हम यहां एक बड़े भाई का आशीर्वाद लेने आए थे। हमने चुनाव के संबंध में बातचीत नहीं की। चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंन कहा कि, अरे नहीं-नहीं, हम तो बस प्यार जताने आए थे और प्यार लेने आए थे। हम फिल्मों में हीं सही हैं, हम ऐसे हीं गर्दा उड़ा रहे हैं।
खेसारी ने कहा कि, भईया (तेजस्वी यादव) हमेशा कहते हैं और अपना विचार रखते हैं कि तुम चुनाव लड़ो लेकिन जब वे खुद ही इतना अच्छा नेतृत्व कर रहे हैं, तो मुझे इसकी जरूरत नहीं है। हम बस चाहते हैं, बिहार के लिए जो भी बेहतर हो वही हो। ये तो जनता बताएगी कि प्रदेश के लिए कौन बेहतर कर रहा है। हम अपने क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं, अच्छी फिल्में कर रहे हैं, और अच्छे गाने गा रहे हैं। हम जहां हैं, वहां बेहतर कर रहे हैं।
बिहार की सत्ता में उन्हें आना चाहिए- खेसारी
जब उनसे पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव एक अच्छे नेता हैं? तो उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल हैं और बिहार की सत्ता में उन्हें आना भी चाहिए और ये बात लोगों को ज्यादा समझ में आती होगी। मैं तो बॉम्बे में रहता हूं, बिहार की जनता ज्यादा जानती है। जहां मुझे सम्मान मिलता है, मैं वहां जाता हूं। बस ऐसे ही परिवार के बारे में वो मुझसे पूछ रहे थे, और मैंने उनके परिवार के बारे में पूछा। साथ ही चाचा (लालू यादव) का आशीर्वाद लेने आए थे।
SIR के मुद्दे पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि, गलत का विरोध होना चाहिए। जिसे अधिकार नहीं है उसका अधिकार छीनकर किसी और को दिया जाए तो वह ठीक नहीं है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें