Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जो यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है. खेसारी का यह गाना रिलीज होते ही लोगों दिलों पर छा गया है. दरअसल, खेसारी लाल यादव का, जो नया गाना आया है, उस गाने का नाम है रशियन आयेगी. खेसारी लाल यादव के इस गाने के बोल हैं जो तुम छोड़कर जाओगी, तो रोज-रोज रशियन आयेगी! इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ खुशबू तिवारी केटी ने गाया है.
प्रकाश बारूद ने लिखा है गाना
रशियन आयेगी! भोजपुरी के इस गाने को प्रकाश बारूद ने लिखा है. जैसा कि गाने राइटर के नाम से ही लगता है कि वह बारूद वाला गाना लिखने में माहिर साथ ही प्रकाश बारूद ने ही इस भोजपुरी गाने को संगीत से भी सजाया है. इतना ही नहीं गाने को कंपोज भी इन्होंने ही किया है.
23 दिसंबर को रिलीज हुआ था गाना
खेसारी लाल यादव के इस भोजपुरी गाने रशियन आएगी को जीएमजे – ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन – भोजपुरी (GMJ – Global Music Junction – Bhojpuri) के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. इस गाने को 23 दिसंबर, 2024 को रिलीज किया गया है. बता दें कि यह गाना ऑडियो फॉर्मेट में हैं. इसका वीडियो नहीं जारी किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें