पटना। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और राजद नेता खेसारी लाल यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। विधानसभा चुनाव में हार के बाद वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर थे लेकिन अब उन्होंने वापसी करते हुए बिहार की राजनीति का गरमा दिया है। शुक्रवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने चुनाव के दौरान राम मंदिर पर दिए गए बयान को लेकर हुए ट्रोलिंग पर खुलकर जवाब दिया साथ ही अपने प्रतिद्वंद्वी पवन सिंह पर भी निशाना साधा।

वो रामभक्त हो गया?

वीडियो में खेसारी ने कहा मैं सनातनी हूं या नहीं इसका फैसला आप करेंगे, लेकिन जिन्हें चौपाई की चार लाइन याद नहीं, वो मुझे सनातन का ज्ञान न दें। राम के बारे में क्या जानते हो आप? जो एक पत्नी के साथ जीवनभर रहे, वह भक्त नहीं? लेकिन जो दो-तीन शादी कर ले वो रामभक्त हो गया?

तो कई लोग नंगे हो जाएंगे

उन्होंने साफ चेतावनी देते हुए कहा अगर मैं खुलकर बोल दूं, तो कई लोग नंगे हो जाएंगे। समाज ने बड़े भाई को पिता समान बताया लेकिन अफसोस… जिन लोगों को मैंने बड़ा भाई समझा, वो इसके लायक भी नहीं हैं। बता दें पवन सिंह ने खेसारी के राम मंदिर वाले बयान पर उन पर हमला किया था और उन्हें राम विरोधी बताया था। इसी का खेसारी ने करारा जवाब दिया है।

संतुलन रखना चाहिए

खेसारी ने कहा कि उन्होंने मंदिर का विरोध कभी नहीं किया। मेरा कहना है कि मंदिर और सनातन अपनी जगह है, लेकिन शिक्षा और रोजगार भी जरूरी हैं। IIT कितने बने? दोनों में संतुलन रखना चाहिए।

चरित्रहीन लोग उसे खराब कर देते हैं

नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा बात करनी है तो रोजगार पर करो, शिक्षा पर करो, गरीब बच्चों की पढ़ाई पर करो। पार्टी बुरी नहीं होती, कुछ चरित्रहीन लोग उसे खराब कर देते हैं।

जनता ने मुझे खूब प्यार दिया

चुनाव नतीजों पर खेसारी ने समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कहा मैंने बिना किसी स्वार्थ के चुनाव लड़ा और जनता ने मुझे खूब प्यार दिया। 80 हजार वोट मिलना छोटी बात नहीं है। एक विधानसभा में इतने वोट मिले, अगर लोकसभा होता तो यह संख्या चार लाख तक पहुंच जाती। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्वस्थ होते ही वह छपरा जाकर जनता का आभार व्यक्त करेंगे जहां-जहां गया, लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया। मैं उस प्यार के आगे सिर झुकाता हूंं।