कुंदन कुमार/पटना। लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता और नेता खेसारी लाल यादव ने हाल ही में बिहार के राजनीतिक मंच पर बीजेपी के स्टार प्रचारकों को लेकर तीखी टिप्पणियां की हैं। पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान खेसारी ने कहा कि वे इन स्टार प्रचारकों को चार दिन के अंदर पागल करवा देंगे। खेसारी की इस टिप्पणी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।
जानें क्या बोले खेसारी
खेसारी ने अपने भाषण की शुरुआत धर्म की अहमियत को स्वीकार करते हुए की। उन्होंने कहा मैं धर्म विरोधी नहीं हूं। मैं अभी भी कहता हूं ‘जय श्रीराम’, लेकिन क्या इससे बेरोजगारी और अशिक्षा दूर हो जाएगी? खेसारी ने साफ किया कि धर्म महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके साथ कर्म और शिक्षा की भी उतनी ही आवश्यकता है।
भाषा की मर्यादा नहीं
खेसारी ने बीजेपी के स्टार प्रचारकों को सीधा निशाना बनाते हुए कहा कि उनकी भाषा की मर्यादा नहीं है। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ प्रचार और दिखावे तक सीमित हैं, जबकि असली मुद्दा बिहार में फैली बेरोजगारी और शिक्षा का अभाव है। खेसारी ने स्पष्ट किया कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से टारगेट नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि बिहार की समस्याओं को ध्यान में रखना चाहिए।
फैक्ट्री लगेगा तो मैं चुनाव लड़ना छोड़ दूंगा
उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा एनडीए के स्टार प्रचारक पीसी करके यह कह रहे हैं कि अगर बिहार में फैक्ट्री लगेगा तो मैं चुनाव लड़ना छोड़ दूंगा। ऐसे वादों से जनता को कोई फायदा नहीं मिलेगा। असली मुद्दा रोजगार और शिक्षा है। खेसारी ने तेजस्वी यादव का समर्थन भी किया और खुद को उनके परिवार से जोड़ते हुए कहा कि वे तेजस्वी के छोटे भाई हैं। उन्होंने कहा कि चार दिन के अंदर वे इन चारों स्टार प्रचारकों को पागल करवा देंगे। इसके अलावा उन्होंने पहले चरण के चुनाव पर भी बात की और आश्वासन दिया कि सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। खेसारी ने कहा कि बिहार की जनता के साथ छल किया जा रहा है और सच्चाई को सामने लाने का समय आ गया है। जब खेसारी से सवाल किया गया कि निरहुआ ने उन्हें ‘यदमुल्ला’ कहा है, तो उन्होंने जवाब दिया, मैं रोजगार और शिक्षा की बात करता हु, इसमें अगर वो मुझे ‘यदमुल्ला’ कहते हैं तो मैं वही हूं। खेसारी का यह बयान स्पष्ट रूप से राजनीतिक संदेश देने वाला है कि धर्म और प्रचार से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं असली मुद्दे बेरोजगारी और शिक्षा। उनके तेवर और भाषा ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव प्रचार में केवल लोकप्रियता या भाषण से काम नहीं चलेगा, बल्कि जनता के वास्तविक सवालों का समाधान करना जरूरी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

