खोरधा के सदर थाना अंतर्गत दलेईपुट चक में बुधवार को एक गैरेज में एयर प्रेशर टैंक में विस्फोट होने से एक मैकेनिक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान नब किशोर बराल के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ, जब बराल राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के किनारे अपने गैरेज में एक ट्रक के टायर का प्रेशर चेक कर रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि अचानक एयर प्रेशर टैंक में विस्फोट हो गया, जिससे बराल की मौके पर ही मौत हो गई। विस्फोट इतना तेज था कि बराल के शरीर के अंग टुकड़े-टुकड़े हो गए। घायलों को तुरंत खोरधा जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की आगे की जांच जारी है।
“जब बराल ट्रक का टायर प्रेशर चेक कर रहे थे, तब मैं अंदर था। अचानक तेज आवाज सुनाई दी। जब मैं बाहर आया तो मैंने बराल के शरीर को टुकड़ों में बिखरा हुआ पाया,” एक प्रत्यक्षदर्शी परशुराम ने कहा।
एयर प्रेशर टैंक के अचानक विस्फोट के कारण बराल की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो ट्रक चालक भी घायल हो गए.
- CG Crime : गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 2.40 लाख के मादक पदार्थ बरामद
- ‘2 लाख दो और सब-इंस्पेक्टर का पद लो’ ऐसा करते-करते लोगों से ऐंठे लाखों रुपए…
- वाह रे कैमूर पुलिस…स्कॉर्पियो में हेलमेट नहीं पहनने पर कटा चालान, सोच में पड़ गया मालिक, भभुआ SDPO ने कहा- गलती से कट गया होगा…
- कौन हैं स्वर्णिम बाबा… जिनके शरीर पर लदा है सोना ही सोना, महाकुंभ में खूब बटोर रहे हैं सर्खियां
- प्रभाकर के बाद पुलिस ने उसकी नक्सली पत्नी राजे कांगे को भी किया गिरफ्तार, आठ लाख का है ईनाम…