हेमंत शर्मा, रायपुर। खुड़मुड़ा हत्याकांड मामले में मृतक बालाराम सोनकर के परिवार का वीडियो सामने आने के बाद दुर्ग पुलिस ने मारपीट किये जाने से इंकार किया है। अम्लेश्व टीआई विरेन्द्र श्रीवास्तव का कहना है कि सोमनाथ और उसकी पत्नी झूठ बोल रहे हैं और गुमराह कर रहे हैं। हम इस गुत्थी को सुलझाने के नजदीक हैं, जल्दी ही हम इसका खुलासा कर देंगे।

आपको बता दें दुर्ग जिले के पाटन स्थित खुड़मुड़ा में 21 दिसंबर को बालाराम सोनकर, उनकी पत्नी, बेटे और बहु का रक्त रंजित लाश मिली थी। 4 लोगों के इस नृशंस हत्याकांड की जांच कर रही दुर्ग पुलिस की टीम के ऊपर बालाराम सोनकर के बड़े बेटे के परिवार ने मारपीट का गंभीर आरोप लगाया था। पीड़ितों का कहना था कि पुलिस उनके साथ मारपीट करते हुए उन पर जुर्म कबूल करने का दबाव बना रही है।