बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार उनकी बहन और आर्मी में मेजर रह चुकीं खुशबू पाटनी (Khushboo Patani) सुर्खियां बटौर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में खुशबू पाटनी (Khushboo Patani) उनकी मां और हाउस हेल्प ने मिलकर के घर के पीछे खंडहर में बिलख-बिलख कर एक लावारिस बच्ची की जान बचाया है.

बता दें कि खुशबू पाटनी (Khushboo Patani) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि एक्ट्रेस की बहन, मां खंडहरनुमा जगह पर पहुंचती हं, जहां कीचड़ में सनी हुई एक छोटी सी बच्ची बुरी तरह से रो रही थी. जैसे ही खुशबू बच्ची को प्यार से सहलाने लगती हैं तो वह और भी ज्यादा रोने लगती है. इस वीडियो को देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए हैं.
खुशबू ने बचाई लावारिस बच्ची की जान
वायरल हो रहे इस वीडियो में खुशबू पाटनी (Khushboo Patani) बताती हैं कि ये उनके घर के पीछे एक खंडहर एरिया है, जहां पर कोई इस बच्ची को छोड़कर चला गया है. इसके बाद वह बच्ची को अपने साथ ले जाती हैं और पुलिस में इंफॉर्म करती हैं. वह बच्ची को साफ करती हैं और उसे दूध भी पिलाती है. बच्ची को देखने के बाद लग रहा है कि उनकी पिटाई की गई है, जिसकी वजह से उसका होंठ भी सूज गया है. इसके बाद खुशबू बताती हैं कि उनकी मां को बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी थी, जब उनके आवाज लगाने पर कोई नहीं बोला तो वह उस खंडहर वाले जगह में पहुंचीं, इतने में खुशबू भी वहां पहुंच गई थीं. खुशबू ने ये भी बताया कि उन्होंने इस बच्ची का नाम राधा रखा है.
परिवार से मिल गई बच्ची
खुशबू पाटनी (Khushboo Patani) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि इस बच्ची को रेलवे स्टेशन से चुराया गया था और गलत इरादे से खंडहर वाली जगह पर लाया गया था. जब बच्ची की रोने की आवाज खुशबू पाटनी (Khushboo Patani) की मां ने सुनी और आवाज लगाकर पूछा कि कौन है, किसका बच्चा रो रहा है तो वह शख्स शायद डर गया था और बच्ची को वहीं छोड़कर भाग गया. इसके बाद खुशबू और उनके परिवार ने बच्ची को रेस्क्यू किया. जिसक बाद पुलिस की मदद से बच्ची को अपने परिवार के पास पहुंचा दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक