मशहूर यूट्यूबर खुशी चौधरी (Khushi Choudhary) और विवेक चौधरी (Vivek Choudhary) के घर नन्हा मेहमान आ गया है. इस कपल ने दूसरी बार बेबी का वेलकम किया है और यह खुशखबरी खुद कपल ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है.

बता दें कि खुशी चौधरी (Khushi Choudhary) और विवेक चौधरी (Vivek Choudhary) ने अपने न्यूबोर्न बेबी की पहली झलक भी इस पोस्ट में शेयर किया है. सोशल मीडिया और यूट्यूब इस कपल की रील्स भी इंटरनेट पर आग की तरह फैलती हैं. विवेक चौधरी (Vivek Choudhary) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटो में खुशी बिस्तर पर लेटी हैं और उनके बगल में बेबी लेटा हुआ है. विवेक भी साइड से खुशी को हग करके लेटे हुए हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

खुशी चौधरी (Khushi Choudhary) और विवेक चौधरी (Vivek Choudhary) ने नन्हे मेहमान की पहली तस्वीर तो शेयर किया है, लेकिन अपने बेबी का जेंडर रिवील नहीं किया है. हालांकि कपल का पहले से एक बेटा है, अपने भाई-बहन के आने से बेहद खुश है. कपल ने अस्पताल से खूब सारी फोटोज और वीडियोज भी शेयर की हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

तलाक की उड़ी थीं अफवाह

बता दें कि साल 2024 में खुशी चौधरी (Khushi Choudhary) और विवेक चौधरी (Vivek Choudhary) की तलाक की अफवाहें उड़ी थीं. हालांकि अगस्त, 2024 में कपल ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि अब उनके बीच सबकुछ ठीक है.