दिल्ली। देश के कार बाजार में धूम मचाने वाली दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स अब नए लोगो के साथ बाजार में आएगी।
कंपनी के नए लोगो की खास बात ये है कि इसके सभी अक्षर एक दूसरे से कनेक्टेड हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपना स्लोगन भी बदला है। कंपनी का नया स्लोगन है, मूवमेंट डैट इंस्पायर्स। कंपनी ने अपने नए लोगो का खुलासा भी शानदार अंदाज में किया। कंपनी का कहना है कि नया लोगो हैंडरिटन सिग्नेचर जैसा है। कंपनी के इस नए लोगो की झलक सबसे पहले किआ इमेजिन कांसेप्ट में देखी गई थी।
कंपनी के लोगो और स्लोगन में बदलाव से माना जा रहा है कि कंपनी द्वारा अपनी रीब्रांडिंग पर काम किया जा रहा है। अब कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रेंज और टेलर्ड मोबिलिटी सोल्यूशंस की तरफ उतरने की तैयारी कर रही है। किआ अपने पहले बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल कोडनेम ‘सीवी’ को इसी साल लॉन्च करेगी। इस कार की क्षमता एक बार चार्जिंग के बाद 500 किलोमीटर तक चलने की होगी।