Kia Seltos को इंडियन मार्केट में काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यही वजह है कि किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के बुकिंग शुरू होने के पहले दिन 13,424 गाड़ियों की बुकिंग मिली है. किआ सेल्टोस के के-कोड के जरिए भी लगभग 2 हजार लोगों ने की बुकिंग. नई किया सेल्टोस को 25,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप पर किया जा सकता है. पहले ही दिन कंपनी को ग्राहकों से नई सेल्टोस के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिली है और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू की जा सकती है.

किआ इंडिया (Kia India) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि नई सेल्टोस मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में नई जान फूंकेगी और इसे आगे बढ़ाएगी. उन्होंने कहा, “सेल्टोस ने हर मामले में उद्योग के लिए नए मानक स्थापित करना जारी रखा है.” उन्होंने कहा कि ‘के-कोड कार्यक्रम को मिली जबरदस्त सफलता को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसे भविष्य में भी लागू करने की संभावनाओं पर गौर करेगी.’

सेफ्टी फिचर्स

Kia Seltos Facelift 17 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) सुरक्षा फीचर के साथ आती है. इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वॉर्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके साथ ही नई सेल्टॉस में 6 एयरबैग, ईएससी, हिल असिस्ट क्लाइंब (एचएसी), इंटेलिजेंट सराउंड व्यू मॉनिटर और रियर डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं.

डिजाइन

नई सेल्टॉस में पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा बंपर दिया गया है. इसके अलावा इस कार में हैडलाइट्स को रिडिजाइन किया गया है. कार में LED DRLs दिए गए हैं, जो ग्रिल तक एक्सटेंड होते हैं. नई सेल्टॉस में 18 इंच एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. बैकसाइड में देखेंगे तो खासा डिजाइन में बदलाव नहीं किया है. कार के बैक में L-Shaped टेललाइट्स दी गई हैं, जो LED लाइटबार से कनेक्टेड हैं. कार में LED Turn इंडीकेटर्स भी दिए गए हैं.

टीरियर और एक्सटीरियर

कार में कंपनी ने 360 डिग्री कैमरा, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारॉमिक सनरूफ, 8 इंच का हेड्स अप डिस्पले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में 17 ADAS फीचर्स मिलते हैं, ESC और हिल असिस्ट्स कंट्रोल भी मिलता है.

इंजन

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 160 पीएस की अधिकतम पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. ये इसे सेगमेंट की सबसे शक्तिशाली एसयूवी बनाता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे