Kia Syros NCAP 5 Star Rating: किया की नई सब-4 मीटर SUV सायरोस ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त की है.

सेफ्टी टेस्ट में सायरोस को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.21 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 44.42 अंक मिले.

Also Read This: ₹1 लाख में मिलेंगी ये 5 स्टाइलिश 125cc बाइक्स, परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन लुक्स…

क्रैश टेस्ट के दौरान इसे कई चुनौतीपूर्ण स्थितियों से गुज़ारा गया, जिनमें शामिल थे:

  • ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर फ्रंटल इम्पैक्ट (63.95 किमी/घंटा)
  • मोबाइल डिफॉर्मेबल बैरियर साइड इम्पैक्ट (50.17 किमी/घंटा)
  • पोल साइड इम्पैक्ट (29.17 किमी/घंटा)

किया सायरोस की कीमतें ₹9 लाख से शुरू होकर ₹17.80 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. इसका मुकाबला मारुति ब्रेज़ा, ह्युंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV 3XO से है.

इसे दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है:

  • 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (120PS / 172Nm)
  • 1.5-लीटर डीज़ल (116PS / 250Nm)

ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध हैं:

  • 6-स्पीड मैनुअल
  • 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक
  • 6-स्पीड ऑटोमैटिक

टेस्टिंग के लिए HTK (O) मैनुअल और HTX Plus डुअल क्लच वेरिएंट को चुना गया था।

यह SUV अपने बेस वेरिएंट से ही सुरक्षा के मामले में काफी मजबूत है। इसमें दिए गए प्रमुख सेफ्टी फीचर्स हैं:

  • 6 एयरबैग
  • ABS-EBD
  • ESC
  • हिल स्टार्ट असिस्ट
  • ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स
  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स
  • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक
  • रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट

टॉप वेरिएंट में मिलते हैं (Kia Syros NCAP 5 Star Rating)

  • 80 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स
  • OTA सॉफ्टवेयर अपडेट
  • Level 2 ADAS टेक्नोलॉजी (जैसे फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस, लेन कीप असिस्ट, 360° कैमरा)
  • Kia Connect 2.0 जिसमें शामिल हैं SOS इमरजेंसी सपोर्ट और चोरी हुए वाहन की ट्रैकिंग जैसे स्मार्ट फीचर्स।

Also Read This: Citroen लॉन्च करने जा रही है C3, C3 Aircross और Basalt की Dark Edition रेंज…