सफेद लहंगा चोली में दुल्हन बनीं कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और दूल्हा बने (कार्तिक आर्यन) Kartik Aaryan की मंडप में बैठे फोटो देखते ही लोग घायल हो गए. दोनों की जुड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी, अपनी इस खास तस्वीर को कियारा ने इंस्टा में अपलोड किया लेकिन उसके बाद अचानक उन्हें अपनी यह तस्वीर डिलीट करनी पड़ी.

Kiara और Kartik की जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आई, लेकिन ये जोड़ी रियाल नहीं बल्कि रील के लिए बनी हुई थी. एक्ट्रेस इन दिनों आने वाली फिल्म SatyaPrem Ki Katha को लेकर बेहद चर्चा में हैं. हाल ही में कियारा ने फिल्म के गाने ‘आज के बाद तू मेरी रहना’ की शूटिंग से एक अनदेखी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. जिसमें वो दुल्हन बनी फिल्म के हीरो याने Kartik Aaryan के साथ पोज दे रही हैं, लेकिन जैसी ही एक्ट्रेस ने ये तस्वीर शेयर की तो फैंस ने कमेंट की झड़ी लगाते हुए सिद्धार्थ के बारे में सवाल करने शुरू कर दिए थे. इस दौरान ही ऐसे भी कुछ कमेंट्स आए जिसके बाद कियारा को इस तस्वीर और इस पोस्ट को डिलीट करना पड़ा.

कियारा और सिद्धार्थ की शादी आई याद

कियारा ने जिस तरह के पोज की तस्वीरों शेयर की थी, उससे उनकी और सीड की शादी की लोगों को याद आ गई. कियारा ने अपनी शादी में भी ऐसे ही पोज दिए थे जो बेहद वायरल हुए थे. यही कारण है की लोग एक्ट्रेस को उनकी रियल शादी याद दिलाने लगे, जिसके बाद उन्होंने पेस्ट हटाना पड़ा. आपको बता दें कि कियारा और कार्तिक आर्यन की ये फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को थिएटर में रिलीज होने वाली है. फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें