बॉलीवुड के स्टार कपल कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के घर 15 जुलाई को नन्हीं परी ने जन्म लिया हैं. इस कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को जानकारी दी थी. वहीं, अब बेटी के जन्म के तीन दिन बाद एक्ट्रेस को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

कियारा अपनी बेटी संग पहुंचीं घर

बता दें कि बेटी के जन्म के तीन दिन बाद यानी 18 जुलाई को कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी बेटी के साथ घर के लिए रवाना हो गई है. इस कपल ने मीडिया से प्राइवेसी की रिक्वेस्ट की है. अस्पताल से घर के लिए निकले कार में उनके चेहरे दिखाई नहीं दे रहे थे.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

दरअसल फेमस सेलेब्स प्राइवेसी के लिए अपनी कारों पर सनशेड का इस्तेमाल करते हैं. यही कारण है कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की बिटिया रानी की तस्वीर नहीं ली गया है. लेकिन घर जाते समय उनकी कार की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

बता दें कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने 16 जुलाई को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपनी बेटी के जन्म की अनाउंसमेंट की थी. इस कपल ने 28 फरवरी, 2025 को एक पोस्ट में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. इस पोस्ट में बच्चों के मोजे की एक जोड़ी दिखाई गई थी और कैप्शन में लिखा था, “हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा. जल्द ही आ रहा है.”

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

2023 में हुई कपल की शादी

बता दें कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने साल 2023 में राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में ग्रैंड वेडिंग किया था. इस कपल की लव स्टोरी फिल्म शेरशाह के सेट पर शुरू हुई थी.