एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो गई है. इस लेकर एक्टर ने अपने अनुभवों शेयर करते हुए एक खास पोस्ट लिखा था. वहीं, अब कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने भी फिल्म को लेकर अपना उत्साह जाहिर करते हुए एक नोट लिखा है.

फिल्म के लिए कियारा को नहीं हो रहा इंतजार
बता दें कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने हाल ही में अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के पोस्ट को ही री-शेयर करते हुए लिखा- “उत्साह दोनों का एक जैसा ही है ऋतिक. आपके साथ स्क्रीन शेयर करना एक यादगार अनुभव रहा, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता. आदी सर, तारक और हमारी शानदार टीम ने जो अद्भुत तैयार किया है, उसे लोगों के सामने लाने का इंतजार नहीं हो रहा.” अपनी इस पोस्ट में कियारा ने ऋतिक और जूनियर एनटीआर को टैग भी किया है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) से पहले एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर केक काटते हुए एक फोटो शेयर किया था. इस फोटो के साथ उन्होंने फिल्म में अपना अनुभवों को शेयर करते हुए लंबा नोट लिखा था. एक्टर ने लिखा- ‘War2 के लिए कैमरे बंद होने के बाद मिश्रित भावनाएं महसूस हो रही थीं. 149 दिनों तक लगातार पीछा, एक्शन, नृत्य, खून, पसीना, चोटें… और यह सब इसके लायक था!’
Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …
कब रिलीज होगी ‘वॉर 2’
बता दें कि यशराज के स्पाई यूनिवर्स में बनी फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. ‘वॉर 2’ (War 2) साल 2019 में आई फिल्म ‘वॉर’ (War) का सीक्वल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक