एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. वहीं, अब वो अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ छुट्टी पर निकल गई हैं. हाल ही में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने एक पोस्ट शेयर कर वेकेशन की झलक दिखाई है.

बता दें कि फोटोज में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. फोटो में एक्ट्रेस मील एंजॉय करती नो मेकअप लुक और व्हाइट स्वेटर में दिख रही हैं. इसके साथ ही कियारा आडवाणी (Kiara Advani) पूल किनारे बाथरोब पहने भी फोटो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने हाई बन बनाया हुआ था. एक फोटो में एक्ट्रेस अपने पति के साथ भी नजर आ रही हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

फोटो में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने ट्वीनिंग किया है. एक तरफ ब्राउन जैकेट और ब्राउन चश्मा में कियारा कमाल लग रही थीं. तो वहीं सिद्धार्थ ने मैचिंग आउटफिट पहने नजर आए हैं. इन फोटो में फूल, फ्रूट्स, पिज्जा और नेचर की झलक फैंस के साथ शेयर की हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि साल 2020 से सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. साल 2023 में दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर में शादी कर ली थी. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. कियारा और सिद्धार्थ ने न्यू ट्रेंड सेट कर दिया था. इसी साल फरवरी में उन्होंने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.